TGIKS: कृष्णा से लड़ाई के बाद कीकू शारदा ने कपिल के शो को कहा अलविदा? जानें सच्चाई

कृष्णा से लड़ाई के बाद किकू शारदा ने कपिल के शो को कहा अलविदा? जानें सच्चाई
X

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में किकू शारदा और कृष्णा अभिषेक नजर आते हैं। 

खबरें हैं कि कीकू शारदा ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को अलविदा कह दिया है। कृष्णा अभिषेक से सेट पर झगड़ा होने के बाद ये अफवाहें आई हैं। जानिए क्या है सच।

The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा का पॉपुलर शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रहा है। इसी बीच हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा के बीच तीखी नोंक-जोंख देखी गई थी। ऐसी अफवाहें आ रही हैं कि कीकू ने अब इस शो को अलविदा कह दिया है। लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है, ये खुद अर्चना पूरन सिंह बताया है।

खबरें हैं कि कीकू शारदा अशनीर ग्रोवर के रिएलिटी शो Rise & Fall में नजर आने वाले हैं। लेकिन अर्चना पूरन सिंह ने इन रिपोर्ट्स को 'बिलकुल गलत' बताया है। उन्होंने कहा, "यह खबरें सच्चाई से कोसों दूर हैं।"

'कीकू शारदा ने नहीं छोड़ा शो'

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अर्चना ने बताया है कि कीकू शो को छोड़ नहीं रहे हैं और आने वाले एपिसोड्स में वह दिखाई देंगे। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा- "हमारी कास्ट और क्रू एक बड़ा, खुशहाल परिवार है। और हमेशा ऐसा ही रहेगा।"

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि कीकू ने शो की शूटिंग पूरी कर ली थी, और अब वह अपने अगले प्रोजेक्ट की शुरुआत कर रहे हैं। इस बीच वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा बने रहेंगे।

कीकू और कृष्णा के झगड़े का वीडियो वायरल

कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कीकू और कृष्णा अभिषेक के बीच सेट पर गर्मा-गर्मी देखने को मिली थी। वीडियो में किकू को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "टाइमपास कर रहा हूं?" इस पर कृष्णा ने तीखे अंदाज में जवाब दिया, "तो फिर आप कर लो भाई।" इसके बाद दोनों के बीच तीखी गर्मा-गर्मी देखी गई थी।

इस दौरान सेट पर मौजूद क्रू के सदस्य दोनों को शांत करने की कोशिश करते दिखे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो असली था या नहीं।

अशनीर ग्रोवर के शो के बारे में

खबर थी कि कीकू कपिल का शो छोड़ रहे हैं और राइज एंड फ़ॉल में एक प्रतियोगी के रूप में नज़र आएंगे, जिसे अश्नीर ग्रोवर होस्ट करते हैं। रियलिटी शो में अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, आकृति नेगी, कुब्रा सैत, नयनदीप रक्षित और अरबाज पटेल शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story