Throwback 2016: कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ संग 10 साल पुराना वीडियो किया शेयर, बोली- तब अनजान थे

Throwback 2016 Trend
X

Throwback 2016 Trend 

सोशल मीडिया पर 2016 का थ्रोबैक ट्रेंड छाया हुआ है। इस बीच, अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 10 साल पुराना वीडियो शेयर किया। कपल की एक इवेंट की यह पहली मुलाकात आज फैंस के लिए खास याद बन गई है।

Throwback 2016 Trend: इन दिनों सोशल मीडिया पर साल 2016 की यादें (Throwback) छाई हुई हैं। कई बॉलीवुड सितारे 10 साल पुराने फोटो और वीडियो साझा कर बीते पलों को याद कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी शामिल हो गई हैं। कियारा ने साल 2016 के एक पुराने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें वह पहली बार अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा से एक इवेंट में मिलती नजर आ रही हैं।

2016 का वीडियो, जब सिर्फ एक मुलाकात थी

यह वीडियो एक फैन अकाउंट द्वारा शेयर किया गया था, जिसमें कियारा और सिद्धार्थ एक ही वेन्यू पर आमने-सामने आते हैं। दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हैं और कुछ सेकंड तक बातचीत करते दिखाई देते हैं। वीडियो में सिद्धार्थ, कियारा को अंदर किसी जगह की ओर इशारा करते हुए कुछ समझाते नजर आते हैं। उस वक्त दोनों के बीच कोई रिलेशनशिप नहीं थी।

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था, “जब सब 2016 के फ्लैशबैक में हैं, तो यहां सिद्धार्थ और कियारा हैं- बिल्कुल अनजान कि 10 साल बाद वे एक बच्चे के माता-पिता बनेंगे।”



कियारा ने क्या कहा?

कियारा आडवाणी ने इस वीडियो को अपनी Instagram Story पर शेयर करते हुए लिखा, “Aww… और बस यूं ही 2016 अब खास लगने लगा।”

कियारा का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस इस पर भावुक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

शेरशाह से शुरू हुई लव स्टोरी

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की प्रेम कहानी साल 2021 की फिल्म ‘शेरशाह’ के दौरान शुरू हुई। फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा। इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को निजी रखा और आखिरकार 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में भव्य शादी की।

माता-पिता बनने की खुशखबरी

सिद्धार्थ और कियारा ने 15 जुलाई 2025 को मुंबई के रिलायंस अस्पताल में अपनी पहली संतान का स्वागत किया। उनके घर बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम बाद में नवंबर 2025 में साझा किया गया। कपल ने अपनी बेटी का नाम ‘सरायाह मल्होत्रा’ बताया और उसे “हमारी राजकुमारी” और “ईश्वर का आशीर्वाद” कहा।

हालांकि कपल ने शुरुआत में पेरेंटहुड को निजी रखा, लेकिन अब कियारा कभी-कभार सोशल मीडिया पर परिवार और मदरहुड से जुड़ी झलकियां साझा करती रहती हैं, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story