Khushi Mukherjee: ज़रीन खान की टिप्पणी पर भड़की खुशी मुखर्जी; बोली- 'अगर फिल्मों में एक्टिंग की होती तो दीपिका के बाद...'

Khushi Mukherjee: बॉलीवुड की गलियों में एक नया विवाद सुर्खियों में है, जहां अभिनेत्री ज़रीन खान द्वारा खुशी मुखर्जी की बोल्ड ड्रेस पर की गई टिप्पणी के बाद अब खुशी ने तीखा पलटवार किया है। विवाद की शुरुआत ज़रीन खान के एक बयान से हुई जिसमें उन्होंने खुशी की ड्रेस और उसके पहनावे को लेकर चुटकी ली थी।
दरअसल ज़रीन खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की थी। जिसमें उन्होंने कहा, "आजकल की लड़कियां छोटे-छोटे कपड़े पहनती हैं और फिर बार-बार उसे खींचकर खुद को ढकने की कोशिश करती हैं। अगर दिखाना ही है तो फिर शर्म क्यों?" ज़रीन का इशारा सीधे-सीधे खुशी मुखर्जी की हाल की गोल्डन आउटफिट वाली तस्वीरों की ओर था।
खुशी मुखर्जी ने दिया करारा जवाब
अब खुशी मुखर्जी ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान ज़रीन खान के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। जिसमें खुशी ने कहा, "ज़रीन खान को सलमान खान के साथ इतना बड़ा ब्रेक मिला था, लेकिन अगर वह अपनी फिल्मों में उतना एक्सप्रेशन और वॉयस मॉड्यूलेशन दिखा पातीं, जितना अब रील्स पर दिखाती हैं, तो शायद वो अगली दीपिका पादुकोण होतीं।"
उन्होंने आगे कहा कि ज़रीन जैसे सीनियर कलाकारों से उम्मीद रहती है कि वे नई कलाकारों को सपोर्ट करें, न कि उनकी ड्रेस को लेकर पब्लिकली ट्रोल करें।
ज़रीन के समर्थकों का पलटवार
जैसे ही खुशी का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, ज़रीन के फैन्स ने उन्हें जमकर सपोर्ट किया। एक यूजर ने लिखा, "ज़रीन ने जो कहा वो सही था।" एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया, "ज़रीन को धन्यवाद कहना चाहिए जिन्होंने तुम्हें फ्री में पब्लिसिटी दे दी।"
यहां तक कि अभिनेता सुयश राय ने भी ट्वीट किया, "कम से कम ज़रीन को सड़कों पर अर्धनग्न होकर घूमना नहीं पड़ता।"
ज़रीन खान का फिल्मी सफर
ज़रीन खान ने साल 2010 में सलमान खान के साथ 'वीर' से डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘रेडी’, ‘हाउसफुल 2’, ‘हेट स्टोरी 3’ जैसी फिल्मों में नज़र आईं। बता दें कि इन दिनों ज़रीन पंजाबी और क्षेत्रीय सिनेमा में सक्रिय हैं।
काजल सोम
