Khushi Kapoor Bold Look: खुशी ने बोल्ड लुक से फैंस को चौंकाया, देखकर बोले- स्टाइल हो तो ऐसा

खुशी कपूर स्टाइलिश लुक
X

खुशी कपूर का बोल्ड लुक (Image: khushikapoor/instagram)

Khushi Kapoor Bold Look: खुशि कपूर का लेटेस्ट फोटोशूट बोल्ड और ग्लैमरस लुक के साथ फैशन की नई पहचान दे रहा है. पार्टी के लिए आप भी कर सकती हैं ट्राय।

Khushi Kapoor Bold Look: खुशी कपूर ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट में बता दिया कि वह सिर्फ बॉलीवुड की नई अभिनेत्री नहीं, बल्कि फैशन की नई पहचान भी हैं। इस फोटोशूट में उन्होंने एक ऐसा लुक अपनाया है, जो बोल्ड और ग्लैमर का परफेक्ट मिश्रण है। उनकी स्टाइल, पोज़ और उनके पहनावे से यह स्पष्ट होता है कि वह फैशन के मामले में बिल्कुल भी पीछे नहीं हैं।

खुशि कपूर का बोल्ड लुक

खुशी कपूर का यह लुक यह याद दिलाता है कि वह कैसे फैशन और क्लासिक ग्रेस को एक साथ जोड़ती हैं। उनकी शिमर ड्रेस ने सिर्फ ध्यान खींचा ही नहीं, बल्कि स्टाइलिश दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

ड्रेस की खासियत क्या थी

उनकी ड्रेस में काफी खूबसूरत डिजाइन नजर आ रहा था। यह ड्रेस बोल्ड होने के बावजूद बहुत ही क्लासी लग रही थी। यानी कहा जा सकता है कि, पार्टी लुक के लिए ये परफेक्ट लग रही थी।

खुशी की एक्सेसरीज पर डालिए एक नजर

  • खुशी कपूर ने अपने लुक में कम एक्सेसरीज का चुनाव किया।
  • हेयरस्टाइल ने उनके चेहरे और ड्रेस को हाइलाइट किया।
  • हाथ में ब्रेसलेट और इयररिंग ने खूबसूरती को और बढ़ा दिया।

आधुनिक फैशन का नया उदाहरण

खुशि कपूर ने 2025 में ग्लैमर की नई परिभाषा दी है। उनका यह फोटोशूट केवल फैशन तक सीमित नहीं है, बल्कि एटिट्यूड, एलिगेंस और स्टाइल को दर्शाता है। यह दिखाता है कि बोल्ड लुक को बिना किसी समझौते के अपनाया जा सकता है।

खुशि कपूर का यह लुक यह संदेश देता है कि फैशन सिर्फ कपड़ों का नाम नहीं है, बल्कि स्टाइल और आत्मविश्वास का प्रतीक है। उनकी इस फोटोशूट ने साबित कर दिया कि बोल्डनेस, क्लास और ग्लैमर को एक साथ अपनाया जा सकता है। उनके लुक और पोज से यह स्पष्ट है कि वह बॉलीवुड की नई फैशन आइकॉन के रूप में खुद को स्थापित कर रही हैं।

पार्टी में जाने के लिए आप भी पहन सकती हैं ये ड्रेस

अगर लड़कियां पार्टी के लिए खुशी कपूर जैसी शिमर ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है। शिम ड्रेस अपने आप में ही अपने बॉडी शेप का खास ध्यान रखें। सबसे पहले तो ड्रेस का सही फिट चुनना जरूरी है। बहुत टाइट या बहुत ढीली ड्रेस लुक खराब कर सकती है। अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से शिमर ड्रेस का चुनाव करने पर आप पार्टी में सबसे अलग दिख सकती हैं। मेकअप की बात करें तो शिमर ड्रेस के साथ हल्का और ग्लोइंग मेकअप अच्छा लगता है। स्मोकी आईज़ या न्यूड लिप्स आपके लुक को बैलेंस कर देंगे। अगर ड्रेस बहुत ज्यादा शाइनी है, तो मेकअप को मिनिमल रखें ताकि लुक ओवरडोन न लगे।

वहीं हेयरस्टाइल भी लुक को खास बनाने में बड़ी भूमिका निभाता है। आप खुशी कपूर की तरह सॉफ्ट वेव्स ट्राय कर सकती हैं। इससे चेहरा और ड्रेस दोनों अच्छे से हाइलाइट होते हैं। फुटवियर में हाई हील्स सबसे परफेक्ट रहेगी। सिल्वर, गोल्डन या न्यूड शेड की हील्स आपके पार्टी लुक को और ग्लैमरस बना देंगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story