Khushi Kapoor: ऑक्सीडाइज्ड मेटल ड्रेस में नजर आईं खुशी, इंडिया कुट्योर वीक में बिखेरा जलवा

इंडिया कुट्योर वीक में छाया खुशी कपूर का जलवा (Image: varinder chawla)
इंडिया कुट्योर वीक 2025 के सातवें दिन का फैशन शो जैसे ही शुरू हुआ, सभी की निगाहें एक ही नाम पर टिक गईं, खुशी कपूर। जब उन्होंने रैंप पर कदम रखा, तो ऐसा लगा मानो कोई फैशन की परी किसी राजकुमारी के रूप में उतर आई हो। रिमजिम दादू के लिए शोस्टॉपर बनकर उन्होंने न केवल सभी का ध्यान खींचा, बल्कि अपनी अद्भुत स्टाइल से फैशन का नया अंदाज पेश किया है।
बता दें, नई फैशन आइकन खुशी कपूर ने इंडिया कुट्योर वीक 2025 के सातवें दिन फैशन की दुनिया में तहलका मचा दिया। रिमज़िम दादू के लेटेस्ट कलेक्शन की शोस्टॉपर बनकर उन्होंने ऐसा जलवा दिखाया कि हर कोई देखता ही रह गया।
मॉडर्न मेटैलिक का जादू
खुशी ने जो आउटफिट पहना, वह आम लहंगे जैसा बिल्कुल नहीं था। यह एक टू-पीस कस्टम कुट्योर सेट था। टॉप मेटल का बना हुआ था, जिसे खास ‘प्री-ऑक्सिडाइज़्ड मेटल’ तकनीक से तैयार किया गया था। यह टॉप उनके शरीर पर ऐसे फिट बैठा जैसे कोई आभूषण हो, लेकिन उसकी चमक और बनावट एकदम शिल्पकला जैसी थी।
इसके साथ उन्होंने मैचिंग मेटैलिक ग्रे स्कर्ट पहनी थी, जिसकी डिजाइन सिल्वर जूलरी की टेक्सचर से प्रेरित थी। बताया जा रहा है कि इस लुक को तैयार करने में दो महीने लगे और हर डिटेल में बंजारा कला की मिट्टी और विरासत की महक थी, लेकिन एक मॉडर्न Gen-Z टच के साथ डिजाइन की गई थी।
ज्वेलरी में नजर आया फेयरीटेल टच
खुशी ने अपने इस अनोखे लुक को और भी शाही बनाने के लिए ‘महाराजा मैनर कलेक्शन’ से एक हार्ट-शेप्ड चोकर पहना था, जिसे फैंसी-कट डायमंड्स से सजाया गया था और यह 18 कैरेट गोल्ड में सेट किया था। इसके अलावा उन्होंने एक तीन-लाइन डायमंड नेकलेस, रिंग्स और एक ब्रेसलेट भी पहना, जो उनके लुक में और निखार रहा था। यह सब मिलकर उनके आउटफिट को एक कंप्लीट "रॉयल बंजारा" लुक दे रहा था।
खुशी कपूर ने दिखा दिया कि कैसे कोई लुक पारंपरिक होते हुए भी मॉडर्न हो सकता है और कैसे आर्ट और फैशन एक-दूसरे में घुल सकते हैं। रिमजिम दादू की यह कलेक्शन और खुशी का यह लुक उन सभी लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन है जो स्टाइल में कुछ नया, हटके और बोल्ड करना चाहती हैं।
