'मुझे रूल्स मत समझाइए...': KBC 17 में अमिताभ बच्चन से बदतमीजी कर रहे बच्चे को लोगों ने लताड़ा, हारा तो हुआ ट्रोल, Video Viral

कौन बनेगा करोड़पति 17 में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठते ही एक छोटे बच्चे ने घमंडी और असम्मानजनक व्यवहार दिखाया।
X

'कौन बनेगा करोड़पति 17' में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठते ही एक छोटे बच्चे ने घमंडी और असम्मानजनक व्यवहार दिखाया।

'कौन बनेगा करोड़पति 17' के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट बनकर आए एक बच्चे को इंटरनेट पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने इस बच्चे का ओवरकॉन्फिडेंस और अभद्र व्यवहार की लोग आलोचना कर रहे हैं।

KBC 17 Viral Video: हाल ही में टीवी का मशहूर क्विज़ शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' (KBC) के जूनियर्स एपिसोड में एक बच्चा कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुआ जिसे इंटरनेट पर ट्रोल किया जा रहा है। इस बच्चे की बातों और बर्ताव से न सिर्फ दर्शक हैरान रह गए, बल्कि खुद होस्ट अमिताभ बच्चन को भी कुछ पलों के लिए चुप करा दिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

बच्चा बोला- "मुझे रूल्स मत समझाइए"

9 अक्टूबर को प्रसारित इस एपिसोड में गुजरात के गांधीनगर से आए 5वीं कक्षा के छात्र इशित भट्ट को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। बच्चे का व्यवहार शो में आते ही बेहद 'अहंकारी' और 'ओवरकॉन्फिडेंट' नजर आया। जैसे ही अमिताभ बच्चन ने खेल की प्रक्रिया समझानी शुरू की, बच्चे ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा- "मुझे रूल्स पता हैं, इसलिए आप मेरे को अभी रूल्स समझाने मत बैठना।"

इसके बाद गेम के दौरान भी बच्चा बिना विकल्प सुने ही जवाब देने लगता और बिग बी से बार-बार कहता, "अरे ऑप्शन डालो" और "सर एक क्या, उसमें चार लॉक लगाओ... लेकिन लॉक करो!"

एक गलत जवाब, और जीरो पर लौटे घर

हालांकि, ओवरकॉन्फिडेंस से भरे इस कंटेस्टेंट का सफर ज्यादा लंबा नहीं चला। ₹25,000 के सवाल पर जब उनसे पूछा गया- "वाल्मीकि रामायण के पहले कांड (भाग) का नाम क्या है?" तो बच्चा जवाब नहीं दे पाया और गलत विकल्प चुन लिया। जबकि सही उत्तर था- बाल कांड। इसके साथ ही इशित भट्ट की जीती हुई रकम जीरो पर आ गई और उसे घर लौटना पड़ा।

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू

कई यूज़र्स ने इस बच्चे के बर्ताव को 'बदतमीज़ी' और 'ओवर कॉन्फिडेंस' से भरा बताया। एक यूज़र ने लिखा- "क्या सटीक क्लाइमैक्स हुआ! बच्चे को दोष नहीं दे रहा, दोष माता-पिता का है। जब आप बच्चे को बिना शिष्टाचार और सब्र के बड़ा करते हैं, तो वो डिक्टेटर बनने लगता है। एक रुपया न जीतना शायद असलियत से बड़ा सबक है।"





WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story