KBC 17: बिग बी के शो में कर्नल सोफिया कुरैशी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर क्या कहा? देखें Video

'कौन बनेगा करोड़पति 17' में कर्नल सोफिया कुरैशी नजर आएंगी।
Kaun Banega Crorepati 17: टीवी का सुपरहिट क्विज रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति अपने 17वें सीजन के साथ एक बार फिर लौट आया है। शो में महानायक अमिताभ बच्चन अपने दमदार अंदाज से लोगों के दिलों पर छा गए हैं। वहीं अब स्वतंत्रता दिवस के स्पेशल एपिसोड में बिग बी शो में भारतीय सशस्त्र बलों के वीर अफसरों का स्वागत करेंगे। इस खास एपिसोड में आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी, एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और नेवी की कमांडर प्रेर्णा देवस्थली शिरकत करेंगी।
केबीसी का नया प्रोमो
सामने आए नए प्रोमो में तीनों अफसर भारत के हाई-रिस्क काउंटर टेरर मिशन ऑपरेशन सिंदूर के अहम किस्सों को साझा करती नजर आ रही हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बिग बी से कहा, "पाकिस्तान बार-बार ऐसी हरकतें करता आ रहा था, जवाब देना जरूरी था… इसीलिए ऑपरेशन सिंदूर की योजना बनाई गई।"
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने मिशन की तेज़ रफ्तार का ज़िक्र करते हुए कहा, "रात 1 बजकर 5 मिनट से लेकर 1 बजकर 30 मिनट तक- सिर्फ 25 मिनट में खेल खत्म कर दिया।" वहीं, कमांडर प्रेर्णा ने ऑपरेशन की सटीक योजना की तारीफ करते हुए बताया कि “टारगेट पूरी तरह नष्ट कर दिए गए और किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा।"
प्रोमो के आखिर में कर्नल कुरैशी कहती हैं, "ये एक नया भारत है, नई सोच के साथ" जिसके बाद पूरा स्टूडियो “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठता है।
बता दें कि कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और मिशन के दौरान प्रेस ब्रीफिंग भी की थी। यह ऑपरेशन पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में लॉन्च किया गया था, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी।
यह स्पेशल एपिसोड 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रसारित किया जाएगा। इसे आप शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर देख सकेंगे।
