Katrina Kaif Pregnancy: प्रेग्नेंट हैं कैटरीना कैफ! इस साल पिता बनेंगे विक्की कौशल, जानिए कब जन्म लेगा बच्चा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इस साल माता-पिता बनेंगे। (Photo- Instagram)
Katrina Kaif Pregnancy: बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और पसंदीदा जोड़ी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर बड़ी खबर आई है। एक बार फिर कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना और विक्की कौशल अपना पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रहे हैं जो इस साल जन्म ले सकता है। जानिए पूरी डीटेल्स...
इस महीने जन्म लेगा बच्चा
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब कैटरनी कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरे सामने आई हैं। लेकिन नई रिपोर्ट्स की मांनें तो एक्ट्रेस इस साल अक्टूबर या नवंबर 2025 में अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं।
NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि कैटरीना प्रेग्नेंट हैं और अब ड्यू डेट भी ज्यादा दूर नहीं है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कैटरीना कैफ जल्द ही एक लंबा मैटरनिटी ब्रेक लेने की प्लानिंग कर रही हैं, ताकि वह अपने बच्चे की परवरिश में पूरा समय दे सकें।
हालांकि, अब तक कैटरीना और विक्की दोनों में से किसी ने भी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

पहले भी उड़ चुकीं अफवाहें
पिछले कई महीनों से कैटरीना की प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाए जाते रहे हैं। कुछ महीने पहले विक्की के साथ उन्हें एक यॉच में जाते देखा गया था जहां उनके लूज आउटफिट से उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ी थीं। इसके अलावा कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक फेक पोस्ट भी वायरल हुई थी, जिसमें छोटे पैरों के निशान दिखाकर यह इशारा किया गया था कि कपल जल्द पेरेंट्स बनने वाला है।
विक्की कौशल ने पिता बनने की खबरों पर किया था रिएक्ट
विक्की कौशल ने अपनी फिल्म 'बैड न्यूज' के प्रमोशन के दौरान कैटरीना के प्रेग्नेंसी रूमर्स पर रिएक्ट किया था। उन्होंने प्रेस में सवाल पूछे जाने पर कहा- "जब कन्फर्म होगा, तब मैं खुद बताऊंगा।"

कैटरीना-विक्की की शादी
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने साल 2021 में शादी की थी। दोनों की शादी राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में एक खूबसूरत और प्राइवेट सेरेमनी में हुई जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। शादी के बाद से कपल सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो के ज़रिए चर्चा में बना रहता है।
