Katrina kaif and Vicky Kaushal: कैटरीना-विक्की ने बेटे का किया स्वागत, परिवार में गूंजी किलकारी

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल
X

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बेटे को दिया जन्म (Image: File Photo)

Katrina kaif and Vicky Kaushal: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बने माता-पिता, एक्टर ने सोशल मीडिया पर बेटे के जन्म की खुशखबरी साझा की।

Katrina kaif and Vicky Kaushal: बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के फैंस के लिए खुशखबरी आई है। उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए सभी को जानकारी दी है कि, उनके घर पर बेटे का स्वागत किया गया है।

विक्की ने अपने पोस्ट में लिखा कि, "हमें अपने जीवन में एक नए सदस्य का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह नन्हा बच्चा हमारे लिए अनमोल है।" जिसके बाद से इस अद्भुत खबर को सुनते ही उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कैटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर 2021 में शादी की थी और तब से ही उनके फैंस इस खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दोनों ने फिल्मी जगत में अपनी प्रतिभा साबित की है और अब वे माता-पिता बनने के इस अद्भुत सफर की शुरुआत कर रहे हैं।

विक्की और कैटरीना ने प्रेग्नेंसी की घोषणा कब की थी

जानकारी के मुताबकि, सितंबर में एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी, जिससे बाद से दोनों के फैंस काफी खुश नजर आ रहे थे। क्योंकि यह दोनों का पहला बच्चा है। आपको याद होगा इस घोषणा के साथ कपल ने एक ब्लैक और व्हाइट फोटो भी शेयर की थी, जिसमें कैटरीना अपने बेबी बंप को प्यार से देखते हुए मुस्कुरा रही हैं, जबकि विक्की ने अपना सिर उनके कंधे पर टिका रखा है और बेबी बंप को थामे हुए हैं।

कैटरीना और विक्की की प्रोफेशनल लाइफ

एक्ट्रेस कैटरीना आखिरी बार फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में विजय सेतुपति के साथ नजर आई थीं। इसके बाद से उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेने का विचार कर लिया था। आगे भी शायद कुछ वक्त तक काम पर वापस नहीं लौटेंगी, क्योंकि वे अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत पल का आनंद लेना चाहती हैं। वहीं विक्की कौशल इस साल फिल्म ‘छावा’ में नजर आए थे, जो 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही है। अब वह संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आने वाले हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story