Karwa Chauth 2025: करवाचौथ पर इन बॉलीवुड हसीनाओं जैसी लाल साड़ी में लगेंगी खूसबसूरत, देखिए टॉप 7 लुक्स

करवाचौथ पर पहनें इन बॉलीवुड हसीनाओं जैसी लाल साड़ी
X

बॉलीवुड एक्ट्रेससेज़ से इंस्पायर्ड लाल साड़ियां

करवा चौथ 2025 में लाल साड़ी पहनने का सोच रही हैं? तो बॉलीवुड की इन 8 एक्ट्रेसेज़ से लें इंस्पिरेशन, जिनके रेड साड़ी लुक्स में दिखता है ट्रेडिशन और ट्रेंड का परफेक्ट मेल।

Red Saree for Karwa Chauth 2025: करवा चौथ 2025 सुहागन महिलाओं के लिए एक खास पर्व होता है। इस दिन साज-शृंगार करना हर महिला की पहली पसंद होता है। ऐसे में हर शादीशुदा महिला के मन में एक ही सवाल है कि इस करवाचौथ पर क्या पहनें? अगर आप भी ट्रेडिशन और ट्रेंड का बेहतरीन मेल ढूंढ रही हैं, तो बॉलीवुड हसीनाओं के ये 8 लाल साड़ी लुक्स आपके लिए परफेक्ट हैं।

यहां हम आपको कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों के रेड साड़ी लुक्स दिखा रहे हैं जिससे इंस्पायर होकर आप भी इस करवाचौथ कुछ ट्रेंडी और नया ट्राय कर सकती हैं।

अनन्या पांडे: फ्रेश ब्राइडल ग्लैमर


अनन्या पांडे का यह रेड साड़ी लुक करवा चौथ के लिए एक परफेक्ट चॉइस है। फूलों और पेस्ले डिज़ाइन की एम्ब्रॉयडरी वाली यह साड़ी ट्रेडिशन और मॉडर्न ग्लैमर का खूबसूरत मेल है। डीप नेक ब्लाउज़ और स्टेटमेंट चोकर इस लुक को हॉट एंड एलिगेंट बनाते हैं।

माधुरी दीक्षित- ट्रेडिशनल लुक


माधुरी दीक्षित का ये रेड साड़ी लुक हर उस महिला के लिए खास होगा जो करवा चौथ पर शालीनता और एलीगेंट लुक चाहती हैं। गोल्डन जरी वर्क वाली यह साड़ी ट्रेडिशनल और खूबसूरती को और भी निखारती है।

श्रद्धा कपूर- ट्रेडिशनल और मॉडर्न भी


गहरे क्रिमसन रंग की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में श्रद्धा कपूर ने एक एलिगेंट फेस्टिव वाइब दी है। उनकी लंबी चोटी और चोकर नेकलेस इस लुक को कंप्लीट करते हैं। यह लुक उन महिलाओं के लिए है जो करवा चौथ पर गरिमा और ग्लैमर दोनों चाहती हैं।

सुहाना खान- मॉडर्न ट्विस्ट के साथ ट्रेडिशन


मनीष मल्होत्रा की इस रेड साड़ी में सुहाना खान का अंदाज़ बोल्ड और फैशनेबल है। कॉर्सेट-स्टाइल स्ट्रैपलेस ब्लाउज़, बीडवर्क और फ्लोई ड्रेप इसे ट्रेडिशनल और कंटेम्परेरी दोनों बनाता है।

जान्हवी कपूर — रॉयल और रिच


जान्हवी कपूर की हेविली एम्ब्रॉयडर्ड रेड साड़ी और एमराल्ड ग्रीन गोल्डन थ्रेड वर्क ब्लाउज़ करवा चौथ के लिए एक रॉयल चॉइस है। फुल स्लीव्स और रिच फैब्रिक इस लुक को बेहद खास बनाते हैं।

शिल्पा शेट्टी- बोल्ड एंड ब्यूटीफुल


शिल्पा की ये रेड साड़ी मॉडर्न के साथ ऐलीगेंट भी है। इसमें वाइट फ्रिल वर्क साड़ी को नया टच देता है और पार्टीवियेर के हिसाब से परफेक्ट है।यह लुक मॉडर्न महिलाओं के लिए है जो ट्रेडिशन को अपने अंदाज़ में पहनना चाहती हैं।

आलिया भट्ट- ऑर्गेंज़ा एलिगेंस


आलिया की ऑर्गेंज़ा फैब्रिक में सिंदूरी लाल साड़ी, हाथ की कढ़ाई, गोल्ड सिक्विन और ज़रदोज़ी बॉर्डर के साथ एकदम फेस्टिव परफेक्ट है। रेड सिल्क ब्लाउज़ और स्ट्रैपी डिजाइन इसे मॉडर्न टच देते हैं, जबकि कलर और वर्क इसे करवा चौथ के लिए खास बनाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story