करवा चौथ 2025: प्रेम और समर्पण का पर्व- जानिए कियारा अडवाणी, यामी, रुबीना और भारती से दांपत्य जीवन में इसके मायने

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ ने बताया अपना करवा चौथ 2025 का प्लान
Karwa Chauth 2025 celebration: करवा चौथ, भारतीय संस्कृति में पति-पत्नी के अटूट रिश्ते का प्रतीक माना जाता है। यह पर्व न केवल दांपत्य जीवन में प्रेम और समर्पण को मजबूत करता है, बल्कि परिवार की खुशहाली को भी बढ़ावा देता है। इस दिन पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं, जो इस रिश्ते में विश्वास और प्यार की गहराई को दर्शाता है।
करवा चौथ का महत्व
करवा चौथ का व्रत पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास और उत्साह भरता है। यह पर्व चंद्रमा की पूजा के साथ संपन्न होता है, जहां पत्नियां अपने पति को छलनी से देखकर व्रत खोलती हैं। यह रस्म न केवल परंपरागत है, बल्कि भावनात्मक रूप से जोड़े को और करीब लाती है। इस दिन का उत्साह और उमंग न सिर्फ घर को रोशन करता है, बल्कि रिश्तों में एक नई ताजगी भी लाता है।
आइए, जानते हैं कि फिल्म और टीवी जगत की कुछ मशहूर अभिनेत्रियां इस खास पर्व को कैसे मनाती हैं और उनके लिए करवा चौथ का क्या महत्व है। साथ ही, इस बार उनकी तैयारियां क्या हैं?
यह व्रत हमारी परंपरा-संस्कृति से जोड़े रखता है: यामी गौतम
अभिनेत्री यामी गौतम ने कहा- "करवा चौथ का व्रत मैं हर साल पूरी श्रद्धा से रखती हूं। इस दिन मैं ट्रेडिशनल तरीके से तैयार होती हूं। यह व्रत हमें हमारी परंपरा-संस्कृति से जोड़े रखता है। इस दिन खासतौर पर सुहागिन स्त्रियां अपने पति के प्रति प्रेम और विश्वास को प्रकट करती हैं। भले ही पूरे दिन हमें भूखे-प्यासे क्यों न रहना पड़े, लेकिन शाम को चांद देखकर जब हम अपने पति के हाथों से जल पीते हैं, व्रत तोड़ते हैं तो एक अलग ही उत्साह-उमंग का एहसास होता है।"
'हर साल पति आदित्य देते है गिफ्ट'
यामी ने आगे कहा- "मुझे आज भी याद है, जब मेरे पति आदित्य धर ने पहले करवा चौथ पर मुझे बहुत प्यारा सा मंगलसूत्र उपहार में दिया था तो मुझे बहुत खुशी हुई थी। आदित्य मुझे हर साल करवा चौथ पर मेरा पसंदीदा गिफ्ट जरूर देते हैं। करवा चौथ के दिन मैं सुबह से भूखी-प्यासी रहती हूं, इसलिए वे मेरा पूरे दिन बहुत ख्याल रखते हैं। मुझे खुश रखने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं। इस बार भी मैं पूरी श्रद्धा और रीति-रिवाज से करवा चौथ का व्रत रखूंगी। मैंने पसंदीदा आउटफिट ज्वेलरी की शॉपिंग की है। अबकी मैं करवा चौथ के दिन साड़ी और खूबसूरत झुमके पहनूंगी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि शादी के बाद मेरे अंदर इतना बदलाव आ जाएगा कि मैं अपने से ज्यादा अपने पति के बारे में सोचूंगी। उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए करवा चौथ का व्रत रखूंगी।
आज शादी के बाद मुझे इस बात का एहसास हो रहा है कि करवा चौथ का व्रत पति-पत्नी के रिश्ते को और ज्यादा मजबूत बनाता है। शायद यही वजह है कि आम लड़की हो या कोई सेलिब्रिटी, हर कोई अपने पति की सलामती के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है। हर शादी-शुदा लड़की को शादी के बाद ही अपने सच्चे प्यार का एहसास होता है।"
यह व्रत पति को भी एक भावनात्मक जिम्मेदारी का एहसास कराता है : रुबीना डिलैक
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने कहा- "करवा चौथ का व्रत जहां स्त्रियों को अपने प्रेम, समर्पण की भावना से अवगत कराता है, वहीं उनके पति को भी एक भावनात्मक जिम्मेदारी का एहसास कराता है। क्योंकि जब पत्नी अपने पति के लिए पूरा दिन भूखी-प्यासी रहकर व्रत रखती है, तो यह बात पति के दिलोदिमाग पर गहरा असर करती है। मेरे लिए करवा चौथ व्रत, अभिनव (पति) के लिए प्यार भरी भावना है। यह पर्व मैं पूरी आस्था से मनाती हूं। चाहे जो हो जाए, मैं कितनी ही बिजी क्यों ना रहूं, लेकिन अब तक मैंने एक भी करवा चौथ का व्रत नहीं छोड़ा है। मैं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत पूरे दिल से रखती हूं। इस दिन साज-श्रंगार में कोई कमी नहीं रखती। मुझे करवा चौथ पर लाल रंग की साड़ी या लहंगा-ब्लाउज पहनना पसंद है। मैं पूरी तरह दुल्हन की तरह सजती हूं। करवा चौथ के बहाने अपनी शादी की यादों को भी ताजा कर लेती हूं। मैं पूरे रीति-रिवाज से यह व्रत रखती हूं।
रात को चांद देखकर, अपने पति की पूजा करके उनके ही हाथों से पानी पीकर अपना व्रत तोड़ती हूं। मेरे लिए सबसे यादगार करवा चौथ उस साल का था, जब मैंने ‘बिग बॉस’ हाउस में अभिनव के साथ करवा चौथ मनाया था, उन दिनों हमारे बीच थोड़े मतभेद चल रहे थे, जो ‘बिग बॉस’ के घर में करवा चौथ के बाद खत्म हो गए थे। मुझे बाद में पता चला था कि जैसे मैंने अभिनव के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था, वैसे ही उसने भी मेरे लिए व्रत रखा था, यह बात मेरे दिल में घर कर गई। हर करवा चौथ पर अभिनव मुझे कोई ना कोई गिफ्ट जरूर देता है। हमारी शादी को कई साल हो गए हैं। हमारी दो जुड़वां बेटियां भी हैं। लेकिन अभिनव के प्यार में कभी कोई कमी नहीं आई। वह मेरी ताकत है, मेरा सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम है।
वह मेरी जिंदगी है। मैं अपनी सभी सहेलियों से कहना चाहूंगी, प्यार और शादी का अपना एक अलग ही मजा है, क्योंकि जो प्यार और अपनापन आपके पति से मिल सकता है, वह किसी और से नहीं मिल सकता। पति के लिए करवा चौथ का व्रत करना, अपने आप में खास है। इसलिए हर स्त्री को करवा चौथ का व्रत जरूर रखना चाहिए, इससे उसको अपने पति के प्रति प्यार का मीठा एहसास होगा।
यह अनोखा पर्व हमारे दांपत्य जीवन में मधुरता घोलता है : कियारा आडवाणी
कियारा ने कहा- "अपनी शादी के बाद मैं हर वर्ष करवा चौथ पूजा पूरे विधि-विधान के साथ करती हूं, व्रत रखती हूं, अपने पति सिद्धार्थ की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की मंगल कामना करती हूं। हर साल की तरह इस साल भी करवा चौथ व्रत रखूंगी। इसकी तैयारी मैंने से शुरू कर दी है। इस बार मैं करवा चौथ के लिए स्पेशल ड्रेस या डिजाइनर साड़ी लेने वाली हूं। सिद्धार्थ के लिए भी खूबसूरत कुर्ता-पजामा खरीदूंगी। हर साल मैं करवा चौथ पर स्पेशल मेहंदी लगवाती हूं, जिसमें सिद्धार्थ के नाम का पहला अक्षर मेरे हाथ पर लिखा होता है। इस बार भी मैं ऐसी ही मेहंदी लगाने वाली हूं।
'पिछले करवा चौथ की यादें...'
पिछले साल मैंने ससुराल में करवा चौथ मनाया था, जो मेरे लिए बहुत यादगार रहा। ससुराल में करवा चौथ पर सिर्फ सिद्धार्थ ही नहीं, मेरी सासू मां और पूरा परिवार मेरा बहुत ध्यान रख रहा था। मेरी सास ने मुझे करवा चौथ की सुबह सरगी दी, जो मैंने सुबह-सुबह चार बजे खाई। इसके बाद बिना पानी पिए, बिना कुछ खाए दिनभर करवा चौथ का व्रत रखा। रात को चांद देखकर मैंने अपना करवा चौथ का व्रत सिद्धार्थ के हाथों पानी पीकर खोला। इसके बाद हम दोनों लोग ड्राइव पर गए।
सिद्धार्थ ने मुझे सरप्राइज गिफ्ट दिया, जो एक खूबसूरत मोबाइल था। करवा चौथ का व्रत मेरे लिए इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि हर करवा चौथ पर हमारा रिश्ता और मजबूत होता है। रोज-रोज ‘आई लव यू’ कहने से कहीं ज्यादा पावरफुल है, करवा चौथ का पर्व पूरी आस्था से मनाना। करवा चौथ पर मुझे भूखा-प्यासा देखकर सिद्धार्थ को बहुत टेंशन होती है, जबकि मैं अपनी इस व्रत को एंज्वॉय करती हूं। साल 2023 में जब हमारी शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई थी, इसके बाद जब मैंने पहला करवा चौथ का व्रत रखा था, मैं थोड़ा टेंशन में थी कि सही ढंग से इस व्रत को कर पाऊंगी या नहीं। लेकिन अब तो मुझे बेसब्री से करवा चौथ का इंतजार रहता है। यह बहुत अनोखा पर्व है, हमारे दांपत्य जीवन में मधुरता घोलता है।
स्त्री का सुहाग उसके जीवन का एक वरदान है: भारती सिंह
कॉमेडियन भारती सिंह ने कहा- "जब मैं बहुत छोटी थी, शादी-शुदा महिलाओं को करवा चौथ व्रत रखते देखती थी। उनका सजना-संवरना मिलकर करवा चौथ की पूजा करना, चांद देखकर अपने पति के हाथों जल पीकर व्रत तोड़ना, ये सब मुझे बहुत भाता था। मैं सोचती थी, जब मैं बड़ी होऊंगी, शादी करूंगी तो इन महिलाओं की तरह मैं भी अपने पति के लिए ऐसे ही सज-धज कर करवा चौथ की पूजा करूंगी। उस वक्त मुझे यह नहीं पता था कि करवा चौथ का व्रत भूखे-प्यासे रहकर करना पड़ता है।
शादी के बाद जब मैंने पहली बार करवा चौथ का व्रत रखा, उस वक्त पूरा दिन भूखा-प्यासा रहकर मेरी हालत बहुत पतली हो गई थी। लेकिन रात को जब चांद देखकर व्रत तोड़ा, तो एक अलग ही सुकून मिला। इसके बाद हर साल मैं पूरे दिल से करवा चौथ का व्रत रखती हूं। मेरा मानना है स्त्री का सुहाग उसके जीवन का एक वरदान है। इस बात का एहसास मुझे उस वक्त हुआ, जब मेरी लाइफ में हर्ष की एंट्री हुई। हर्ष ने मुझे इतना प्यार दिया, इतनी खुशी दी कि मैं उनके बिना जीने की कल्पना भी नहीं कर सकती। करवा चौथ के दिन मैं सुबह चार बजे उठकर सास द्वारा दी गई सरगी खाती हूं।
'करवा चौथ पर सजने-संवरे का शौक...'
पूरा दिन सजने-संवरने में जुटी रहती हूं, हाथों में मेहंदी से लेकर पैरों में पायल, ज्वेलरी, मेकअप, हेयर स्टाइल सब कुछ पूरे दिन चलता रहता है। हर साल हर्ष मेरे लिए कोई ना कोई खूबसूरत गिफ्ट लेकर जरूर आते हैं, लेकिन आखिरी तक परेशान करते हैं कि मैं कुछ नहीं लाया। बोलते हैं कि हम क्या छोटे बच्चे हैं, जो गिफ्ट-गिफ्ट करें। ऐसे बोल-बोलकर मुझे परेशान करते हैं, लेकिन आखिर में गिफ्ट देकर वह मुझे खुश कर देते हैं। हर्ष के गिफ्ट अतरंगी होते हैं। हर बार करवा चौथ पर हर्ष का प्यार भरा नया रंग मुझे देखने को मिलता है। मुझे इस बात की खुशी है, जितना प्यार मैं हर्ष को करती हूं, उससे कहीं ज्यादा वह मुझे प्यार करते हैं। मुझे लगता है मैं दुनिया की सबसे लकी वाइफ हूं। हर साल मैं करवा चौथ कपिल शर्मा के घर उसकी वाइफ गिन्नी के साथ मनाती हूं। कपिल मेरा भाई है, उसका परिवार मेरे परिवार जैसा है। इस बार भी मैं हमेशा की तरह पूरे धूमधाम से करवा चौथ मनाऊंगी। करवा चौथ की फोटोज और वीडियो भी आप लोगों के साथ शेयर करूंगी।
(प्रस्तुति: आरती सक्सेना)
