Kartik Aaryan New Look: एयरपोर्ट पर रंग-बिरंगी जैकेट में आए नजर, क्रोएशिया से मुंबई वापस लौटे

जब भी बात हो हैंडसम और चार्मिंग बॉलीवुड एक्टर्स की तो कार्तिक आर्यन का नाम खुद-ब-खुद दिमाग में आ जाता है। चाहे वो उनकी ऑन-स्क्रीन एनर्जी हो या एयरपोर्ट लुक की बात हो, कार्तिक हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब वे क्रोएशिया से फिल्म तू 'मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की सूटिंग से वापस मुंबई लौटे हैं। लेकिन इस बार फर्क सिर्फ उनकी मौजूदगी में नहीं था, बल्कि उनके बदले-बदले अंदाज ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। रंग-बिरंगी जैकेट, काली जींस, परफेक्ट हेयर और दाढ़ी के साथ कार्तिक काफी अलग लग रहे थे।
बता दें, बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय कार्तिक आर्यन जब भी एयरपोर्ट पर नजर आते हैं, तो उनका लुक ट्रेंड में आ जाता है। इस बार जब वे क्रोएशिया से वेकेशन के बाद मुंबई लौटे, तो उनके लुक ने फैंस का दिल फिर से जीत लिया।
रंग-बिरंगी जैकेट में की एंट्री
कार्तिक ने इस बार सिंपल नहीं, बल्कि रंग-बिरंगी स्टाइलिश जैकेट पहनी थी। यह जैकेट उनके पूरे लुक का हाइलाइट थी। कलरफुल जैकेट एनर्जेटिक पर्सनैलिटी को दिखा रही थी। ये लुक साफ बता रहा था कि कार्तिक अपने स्टाइल में एक्सपेरिमेंट करने से नहीं डरते।
काली जींस से रखा बैलेंस
जैकेट को बैलेंस करने के लिए उन्होंने ब्लैक जींस पहनी थी, जिससे उनका लुक संतुलित और क्लासी लगा। ओवरड्रेसिंग से बचते हुए उन्होंने अपने पहनावे को एक कूल लुक दिया था।
बाल और दाढ़ी में दिखा परफेक्शन
कार्तिक की सबसे खास बात रही उनका परफेक्ट हेयर और ट्रिम्ड बियर्ड लुक नजर आ रहा था। उनके हेयरकट और दाढ़ी की शेप चेहरे को शार्प और स्मार्ट बना रही थी।
काला चश्मा पहने हुए थे
आंखों पर लगाया गया ब्लैक सनग्लासेस उनके लुक को और भी ज्यादा अलग बना रहा था। यह छोटा सा स्टाइल एलिमेंट उन्हें एक मिस्ट्री और ग्लैमर टच दे रहा था, जो हर सेलेब्रिटी लुक में होना चाहिए।
बॉडी लैंग्वेज में दिखा कॉन्फिडेंस
फिल्म की शूटिंग से लौटे कार्तिक का मूड रिफ्रेश लग रहा था। चेहरे पर स्माइल, कैमरे के सामने सहजता और कॉन्फिडेंस से भरी चाल, उन्होंने साफ दिखा दिया कि वो सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि फैशन और एटीट्यूड दोनों में परफेक्ट हैं।
एक्टर कार्तिक आर्यन का यह नया लुक यकीनन एयरपोर्ट फैशन का एक नया लुक है। रंगीन जैकेट से लेकर क्लीन शेव लुक और काले चश्मे तक, उन्होंने हर डीटेल को पूरी तरह से परफेक्ट रखा था। अगर आप भी कुछ हटकर और ट्रेंडी पहनने की सोच रहे हैं, तो कार्तिक का ये लुक आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है।
