काली हुडी और सफेद ट्राउजर में एक्टर कार्तिक आर्यन का एयरपोर्ट लुक, यूथ के लिए बना नया ट्रेंड

Kartik Aryan Airport Look: ए्क्टर कार्तिक आर्यन की मुस्कुराहट जितनी चार्मिंग है, उनका फैशन सेंस उतना ही रियल लगता है। जहां कई सितारे एयरपोर्ट लुक में ओवरड्रेस होकर कैमरे का ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं, वहीं कार्तिक आर्यन हमेशा अपने अंदाज़ में रहते हैं, यानी बहुत ही सिंपल लुक में नजर आते हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनका कैजुअल और ट्रेंडी लुक देखकर हर किसी की नज़र उन पर टिक गई। बिना ज़्यादा मेहनत किए कैसे स्टाइलिश दिखा जा सकता है, यह कार्तिक ने बखूबी बता दिया है।
बता दें, कार्तिक ने अपने लुक के लिए ब्लैक हुडी को चुना, जो हर सीजन का ऑल-टाइम फेवरेट होता है। ये हुडी न तो बहुत ज़्यादा ओवर थी और न ही बहुत सिंपल, ब्लैक कलर उनके पूरे लुक को क्लासी टच दे रहा था। इसके साथ उन्होंने व्हाइट ट्राउजर पहना, जिसने उनके आउटफिट को एक फ्रेश लुक दिया है। यह कॉम्बिनेशन देखकर साफ था कि, कार्तिक को ये रंग काफी पसंद हैं।
कार्तिक ने फुटवियर क्या पहना था
कार्तिक ने व्हाइट कलर के जूते पहन रखे थे, जो लुक में यंग और एनर्जेटिक वाइब जोड़ रहे थे। उनके लुक का एक बहेतरीन चीज थी, ब्लैक स्लिंग बैग, जो ना सिर्फ स्टाइल के लिहाज से परफेक्ट था, बल्कि सफर के लिए सही था। वो पूरे लुक में शानदार ढंग से दिखाई दे रहा था और यात्रा के लिए बेहतर था।
युवाओं के लिए कार्तिक का लुक बना ट्रेंड
कार्तिक आर्यन का एयरपोर्ट लुक आज के युवाओं के लिए एक परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन बन गया है। वैसे भी वे हमेशा आराम और स्टाइल दोनों को मैच करते हुए नजर आते हैं। उनका लुक प्रैक्टिकल भी होता है और परफेक्ट भी लगता है।
कार्तिक आर्यन का ये एयरपोर्ट कैजुअल लुक इस बात का उदाहरण है कि, स्टाइल का मतलब महंगे कपड़े या दिखावे से नहीं, बल्कि अपने व्यक्तित्व को सही तरीके से रखने में है। ब्लैक हुडी, व्हाइट ट्राउजर और सफेद जूते, तीनों ने मिलकर उन्हें एयरपोर्ट का स्टार बना दिया है।
