kareena Kapoor: बर्मिंघम में करीना कपूर ने लूटी महफिल, सिल्वर साड़ी में दिखीं बेहद दिलकश; फैंस हुए दीवाने

kareena kapoor manish malhotra saree
X

सिल्वर साड़ी में करीना कपूर खान का दिखीं बेहद खूबसूरत।

बर्मिंघम में करीना कपूर का दिलकश सिल्वर साड़ी लुक फैंस के बीच छाया हुआ है। मनीष मल्होत्रा की इस डिजाइनर साड़ी में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थी, इस देख लोगों को 20वीं दशक के ग्लैमर की याद आ गई।

Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हमेशा अपनी स्टाइलिश अंदाज और लुक के लिए सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में एक ज्वेलरी स्टोर के लॉन्च इवेंट में शिरकत की। जहां उन्होंने सिल्वर रंग की सितारों से सजी सुंदर साड़ी पहनीं। इस साड़ी में करीना हर बार की तरह सबसे खास और ग्लैमरस लग रही थीं। अभिनेत्री का यह दिलकश अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर उनके यह फोटो छाए हुए है। आइए आप भी देखें बॉलीवुड की बेबो का ग्लैमरस अंदाज।


करीना कपूर ने साड़ी को ग्रेस के साथ किया कैरी

UK इवेंट में करीना ने देसी अंदाज में सिल्वर साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने बेहद खूबसूरती से ड्रेप किया था। हाई-नेक हॉल्टर ब्लाउज ने साड़ी की खूबसूरती को और निखारा और लुक में मॉडर्न टच भी जोड़ा। साड़ी और मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज पर लगे सिक्विन्स को फोकस में रखते हुए, एक्ट्रेस ने एक्सेसरीज को मिनिमल रखा ताकि एथनिक लुक और अधिक खूबसूरत लगे। उनका यह सिक्विन साड़ी लुक यूजर्स को 2000 के दशक की ग्लैम और ग्लिटर की भी याद दिला रहा है।


डायमंड ज्वैलरी ने लुक में लगाएं चार-चांद

इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने डायमंड ईयररिंग्स पहने जो उनके हाई-नेक ब्लाउज के साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे। साथ में उन्होंने मैचिंग डायमंड चूड़ियां भी पहनी हुई थीं, जो उनके हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने का काम कर रही थी। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को मिनिमल ब्रॉन्ज ब्यूटी मेकअप के साथ कम्लीट किया है। मनीष मल्होत्रा की इस डिजाइनर साड़ी में एक्ट्रेस का यह लुक हर किसी को बेहद पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स और फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story