Kareena Kapoor: बीच से गार्डन तक, एक्ट्रेस करीना का नो-मेकअप लुक सोशल मीडिया पर छाया

एक्ट्रेस करीना कपूर का वेकेशन लुक (Image: kareenakapoorkhan/instagram)
Kareena Kapoor: बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर खान अदाकारी के साथ-साथ अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं। कभी रेड कार्पेट पर ग्लैमरस लुक तो कभी फिल्मों में दमदार किरदार, करीना हर अंदाज में फैंस का दिल जीत लेती हैं। लेकिन इस बार वह बिना मेकअप और सिंपल लुक के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। छुट्टियों का आनंद लेते हुए करीना की तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि असली खूबसूरती सादगी में होती है।
छुट्टियों में नेचर का आनंद लेती करीना
करीना कपूर इन दिनों फैमिली के साथ हॉलिडे मूड में नजर आ रही हैं। उनकी ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह बगीचे में आराम करती, हरे-भरे पेड़ों के बीच किताबें पढ़ती और नेचर का आनंद लेती दिख रही हैं। करीना का यह अंदाज फैंस को यह मैसेज देता है कि लाइफ की असली खुशी सादगी और सुकून में है।
बिना मेकअप का नैचुरल लुक
करीना हमेशा से अपनी स्किन और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। तस्वीरों में वह नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं, जिसने फैंस का दिल जीत लिया। दरअसल, इस तरह का नैचुरल लुक सिर्फ मेकअप से नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और खुद को अपनाने से आता है।
बीच पर मस्ती करती करीना
छुट्टियों के दौरान करीना समुद्र तट पर भी नजर आईं। ढलते सूरज के बीच उनकी तस्वीरें फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं थीं। करीना ने खुद को कंफर्टेबल आउटफिट्स में स्टाइल किया, जिससे वह और भी रिलैक्स्ड और खुश नजर आईं।
सोशल मीडिया पर छाईं करीना
करीना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। फैंस उनके इस सिंपल और रिलैक्स्ड लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि, करीना असली खूबसूरती की मिसाल हैं। वहीं कुछ ने उनके नो-मेकअप लुक को काफी पसंद किया है।
किस फिल्म में आने वाली हैं नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म ‘दायरा’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह पहली बार साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। फैंस के बीच इस नई जोड़ी को देखने का बेसब्री से इंतजार है।
करीना का लाइफस्टाइल मैसेज
करीना की छुट्टियों वाली ये तस्वीरें सिर्फ खूबसूरती की झलक नहीं, बल्कि एक मैसेज भी देती हैं। वह यह बताती हैं कि व्यस्त जिंदगी में भी खुद के लिए वक्त निकालना जरूरी है। नेचर, रिलैक्सेशन और सादगी ही असली खूबसूरती की पहचान है। अगर आप भी कहीं छुट्टियां मनाने जा रही हैं तो करीना के इस लुक को ट्राय कर सकती है।
एक्ट्रेस करीना कपूर का ये हॉलिडे लुक फैंस के लिए इंस्पिरेशन है। चाहे वह बिना मेकअप का चेहरा हो या सिंपल कपड़े, उनकी हर अदा ने फैंस का दिल जीत लिया। आने वाले समय में फिल्म ‘दायरा’ में उनका नया अवतार देखना और भी दिलचस्प होगा।
