'हम खूब रोए, दुआएं कीं...': करीना कपूर ने 2025 को बताया मुश्किल, सैफ के साथ इमोशनल न्यू ईयर पोस्ट किया शेयर

Kareena Kapoor New Year 2026: एक्ट्रेस करीना कपूर खान के लिए साल 2025 बेहद मुश्किल और चुनौतिपूर्ण रहा। ये बात हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद करीना ने साल 2025 को अलविदा कहते हुए अपने कठिन वक्त को याद किया है। उन्होंने नए साल से ठीक पहले सोशल मीडिया पर पति सैफ अली खान के साथ एक भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बीते साल के उतार-चढ़ाव और उससे मिली सीख के बारे में खुलकर बात की।
करीना का न्यू ईयर पोस्ट
करीना इन दिनों हसबैंड सैफ अली खान और अपने बच्चों तैमूर व जेह के साथ छुट्टियां मना रही हैं। 31 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर एक प्यारी-सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 2025 उनके परिवार के लिए आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने हर मुश्किल का सामना हिम्मत और एकजुटता के साथ किया।

करीना ने अपने नोट में लिखा- "जब हम बैठकर इस बात पर विचार करते हैं कि हम साल के आखिरी दिन तक पहुंच गए हैं... हमने यहां तक का सफर तय किया है। 2025 हमारे लिए, हमारे बच्चों और हमारे परिवारों के लिए एक कठिन साल रहा... लेकिन हमने सिर ऊंचा करके, हंसते हुए और हिम्मत बनाए रखते हुए इसका सामना किया। हम बहुत रोए, हमने प्रार्थना की और अब हम यहां हैं... 2025 ने हमें सिखाया कि मानव स्वभाव निडर होता है, प्यार सब पर जीत हासिल करता है और बच्चे हमारी सोच से कहीं अधिक बहादुर होते हैं..."
करीना ने आगे लिखा- हम अपने फैंस, दोस्तों और उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहते हैं जिन्होंने हमारा साथ दिया और हमारा सपोर्ट करते रहे… और सबसे बढ़कर ईश्वर का। हम नए जोश, ग्रैटिट्यूड और सकारात्मकता के साथ 2026 में प्रवेश कर रहे हैं, और फिल्मों के प्रति अटूट जुनून के साथ… जैसा कि मैं हमेशा कहती हूं, चढ़ दी कला। सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं।
2025 में सैफ के साथ हुई चाकूबाजी की घटना
गौरतलब है कि जनवरी 2025 में करीना-सैफ के परिवार को एक गंभीर घटना का सामना करना पड़ा था, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। 15 जनवरी की रात कपल के घर में अज्ञात शख्स घुस गया था जिसने सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया था।

इस हिंसक झड़प में सैफ गंभीर रूप से घायल हुए थे और उनके कंधे पर गहरे घाव आए थे। हालांकि आरोपी शख्स को मुंबई पुलिस ने 2 दिन के भीतर पकड़ लिया और वह फिलहाल जेल में है।
वर्क फ्रंट
काम की बात करें तो करीना कपूर खान जल्द ही मेघना गुलज़ार की फिल्म ‘दायरा’ में नजर आएंगी, जो एक इन्वेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर है। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले करीना को रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था।
