Kareena Kapoor: व्हाइट और ब्लू इंडो-वेस्टर्न लुक में करीना कपूर, फैंस की धड़कनें हुईं तेज

करीना कपूर
X

करीना कपूर का इंडो-वेस्टर्न लुक (Image: grok)

Kareena Kapoor: व्हाइट और ब्लू इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में एक्ट्रेस करीना कपूर खान का वायरल लुक, न्यूड मेकअप ने जीता फैंस का दिल।

Kareena Kapoor: बेबो यानी करीना कपूर खान जब भी किसी इवेंट या आउटिंग पर नजर आती हैं, उनका अंदाज खुद-ब-खुद सुर्खियों में आ जाता है। चाहे ट्रेडिशनल साड़ी हो या वेस्टर्न ड्रेस, करीना हर लुक को अपने आत्मविश्वास और ग्रेस से खास बना देती हैं। इस बार एक्ट्रेस ने इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में ऐसा जलवा बिखेरा कि फैंस की नजरें उनसे हट ही नहीं पाईं।

करीना कपूर खान हाल ही में व्हाइट और ब्लू कलर के इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में नजर आईं। इस आउटफिट में ट्रेडिशनल और मॉडर्न फैशन का खूबसूरत मेल देखने को मिला। आउटफिट का फ्लो और डिजाइन इतना परफेक्ट था कि करीना की पर्सनैलिटी और भी निखरकर सामने आई।

सादगी में छुपी खूबसूरती

करीना कपूर की खास बात यह है कि वह जरूरत से ज्यादा एक्सपेरिमेंट किए बिना भी लुक को स्टनिंग बना देती हैं। इस इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में भी उन्होंने सादगी को प्राथमिकता दी। न ज्यादा हैवी एम्ब्रॉयडरी, न ओवर एक्सेसरीज़, फिर भी उनका लुक बेहद रॉयल और एलिगेंट नजर आया।

न्यूड मेकअप ने बढ़ाया चार्म

करीना ने अपने इस लुक के साथ न्यूड मेकअप को चुना, जो उनकी नैचुरल ब्यूटी को और उभार रहा था। सॉफ्ट फाउंडेशन, हल्का ब्लश, न्यूड लिप और सटल आई मेकअप उनके चेहरे पर परफेक्ट बैलेंस बना रहा था। वहीं उन्होंने बालों को खुला रखा था, जो उनके पूरे लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था। सॉफ्ट वेव्स में खुले बाल इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच कर रहे थे। यह हेयरस्टाइल न सिर्फ ट्रेंडी लग रहा था, बल्कि करीना के फेस कट को भी खूबसूरती से हाईलाइट कर रहा था।

सोशल मीडिया पर वायरल लुक

जैसे ही करीना कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थके। इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर उनका यह इंडो-वेस्टर्न लुक तेजी से वायरल हो गया और फैंस के लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई।

फैशन गोल्स सेट करती करीना कपूर

एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक बार फिर साबित कर चुकी हैं कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। उनका यह इंडो-वेस्टर्न लुक उन महिलाओं के लिए परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन है, जो मॉडर्न स्टाइल अपनाना चाहती हैं। करीना का स्टाइल यह दिखाता है कि सही आउटफिट, सटल मेकअप और कॉन्फिडेंस के साथ हर लुक को खास बनाया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story