Cinema: इस तस्वीर में जीनत अमान के साथ खड़ा है बॉलीवुड का सबसे बड़ा फिल्ममेकर, जानें कौन?

इस तस्वीर में छिपा है बॉलीवुड का मशहूर फिल्ममेकर
सोशल मीडिया पर अक्सर बॉलीवुड सितारों की पुरानी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जिनमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होता है। ऐसी ही एक तस्वीर बुधवार को इंस्टाग्राम पर सामने आई जो तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में 70-80 के दशक की मशहूर अदाकारा जीनत अमान हैं। तो वहीं जीनत के पीछे एक छोटे बच्चे की झलक है जिसे पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। ये शख्स हैं- फिल्ममेकर करण जौहर।
हाल ही में करण ने अपने बचपन की एक खास याद साझा करते हुए एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इस फोटो में उनकी मां हीरू जौहर और जीनत अमान नजर आ रही हैं, जबकि पीछे एक बच्चा झांकता हुआ दिख रहा है- जो और कोई नहीं, खुद करण हैं।
करण जौहर ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
करण ने इस फोटो के साथ एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने 1981 की उस खास पल को याद किया, जब उनकी मां और मौसियों ने मिलकर एक फैशन एग्जीबिशन का आयोजन किया था। इस फैशन शो में उस समय के युवा डिजाइनर अबू जानी ने कपड़ों के डिजाइन तैयार किए थे। करण ने बताया कि उनकी मां और मौसियों को फैशन या बिजनेस का कोई अनुभव नहीं था, फिर भी उन्होंने हिम्मत दिखाई और एक खूबसूरत एग्जीबिशन आयोजित किया।
अबू जानी द्वारा डिजाइन किए गए उस कलेक्शन का नाम ‘अलकाप्री’ रखा गया था- जो करण, उनकी कजिन अलका और प्रियंका के नामों से मिलकर बना था। करण ने याद किया कि उस दौर में उनके घर का माहौल बहुत ही जीवंत होता था। लंच और चाय के समय पर दोस्तों-रिश्तेदारों की महफिलें सजती थीं, और अबू जानी अपनी मजेदार बातों से सभी को खूब हंसाते थे। वहीं करण, कोने में बैठकर सब कुछ चुपचाप निहारते रहते थे- फैशन और गॉसिप दोनों ही उन्हें बेहद भाते थे।
जीनत अमान संग करण जौहर का बॉन्ड
करण ने बताया कि उनकी मां ने खुद जीनत अमान से रिक्वेस्ट की थी कि वो इस एग्जीबिशन का उद्घाटन करें। जीनत ने इस निवेदन को बेहद प्यार से स्वीकारा और कार्यक्रम में शामिल हुईं। पोस्ट के अंत में करण ने लिखा, "अगर आप इस फोटो को ध्यान से देखें, तो एक छोटा बच्चा जीनत अमान को देख रहा है- हैरान और बेहद खुश। वह बच्चा मैं हूं! एक सच्चा फैन, जो उस पल को जी रहा था।"
करण जौहर ने बताया कि शायद ये वो पल था जब से उनके अंदर फैशन और फैशन इंडस्ट्री के प्रति प्रेम पैदा हुआ। इस पोस्ट पर अबू जानी, जीनत अमान, काजोल, हुमा कुरैशी समेत तमाम सेलेब्स ने कमेंट कर रिएक्ट किया है।
