'कुछ कुछ होता है' को हुए 27 साल: करण जौहर ने सेट से शेयर की यादें, फैंस ने पूछा- 'सलमान खान की तस्वीर कहां है?'

फिल्म कुछ कुछ होता है की रिलीज के 27 साल पूरे होने पर करण जौहर ने सेट से अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं।
X

फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की रिलीज के 27 साल पूरे होने पर करण जौहर ने सेट से अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं।

करण जौहर की पहली निर्देशित फिल्म 'कुछ कुछ होता है' ने अपनी रिलीज़ के 27 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर करण ने सेट से कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन सलमान खान की झलक न होने पर फैंस ने सवाल उठा दिए।

Kuch Kuch Hota Hai: करण जौहर की रोमांटिक क्लासिक फिल्म 'कुछ कुछ होता है' ने अपनी रिलीज के 27 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर निर्देशक करण जौहर ने फिल्म के सेट से कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। जहां एक ओर इन तस्वीरों ने फैंस को पुरानी यादों में डुबो दिया, वहीं दूसरी ओर कई फैंस को पोस्ट में सलमान खान की कमी खली।

फिल्म से शाहरुख, काजोल, रानी की अनदेखी तस्वीरें

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी, अनुपम खेर, रीमा लागू, अर्चना पूरन सिंह, कोरियोग्राफर फराह खान और अपने पिता यश जौहर के साथ बीटीएस (बिहाइंड द सीन्स) तस्वीरें साझा कीं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा- "27 साल! कुछ खूबसूरत और अनमोल यादें हमारे सेट से... प्यार, हंसी और खुशी से भरा एक माहौल। आज भी इस फिल्म को जो प्यार मिलता है, वो मेरे लिए सब कुछ है।"

फैंस ने पूछा- "अमन कहां है?"

पोस्ट पर अनुपम खेर ने रेड हार्ट इमोजी कमेंट किया तो वहीं, आलिया भट्ट ने क्लैप इमोजी और कई अन्य सितारों ने कमेंट कर खुशी जताई। वहीं सलमान खान की एक भी तस्वीर न होने पर फैंस ने नाराज़गी जताई।

एक यूज़र ने लिखा- "अमन की एक भी तस्वीर पोस्ट में नहीं? वो अब तक का सबसे अच्छा कैमियो था!" दूसरे ने सवाल किया: "आपने सलमान खान की एक भी तस्वीर पोस्ट नहीं की? वो फिल्म का अहम हिस्सा थे।" एक यूज़र ने यादें ताजा कर लिखा- "ये फिल्म मेरी ज़िंदगी की पहली रोमांटिक फिल्म थी और आज भी सबसे करीब है दिल के।"

कल्ट क्लासिक रोमांटिक हिट बनी 'कुछ कुछ होता है'

'कुछ कुछ होता है' साल 1998 में रिलीज़ हुई थी। करण जौहर ने इस फिल्म के जरिए निर्देशन में कदम रखा था। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी और कैमियो रोल में सलमान खान ने अभिनय किया था। यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी थी और आज भी बॉलीवुड की सबसे प्रिय फिल्मों में से एक मानी जाती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story