New Song: करण औजला का Ed Sheeran संग धमाकेदार कोलैबोरेशन; इस दिन रिलीज होगा गाना

नए गाने के लिए एड शीरन के साथ कोलैब करेंगे करण औजला।
New song: ब्रिटिश सिंगर और सॉन्ग राइटर एड शीरन ने अपने भारतीय फैंस को एक बार फिर सरप्राइज़ दिया है। एड जल्द ही अगला म्यूज़िकल कोलैबोरेशन पंजाबी सिंगर करण औजला के साथ करने जा रहे हैं। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में इसकी आधिकारिक घोषणा की है जिससे फैंस काफी एक्साइटेड हो उठे हैं। कहब रिलीज होगा ये गाना आइए जानते हैं।
करण औजला का एड शीरन के साथ कोलैबोरेशन
यह गाना एड शीरन का इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में तीसरा गाना होगा। इससे पहले वह दिलजीत दोसांझ के साथ 'लवर' और फिर अरिजीत सिंह के साथ 'Sapphire' में काम कर चुके हैं।
बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में एड शीरन ने कहा- "हमने पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में म्यूज़िक वीडियो शूट किया है। करण के साथ गाने पर काम करना शानदार अनुभव रहा। मैं चाहता था कि वो पूरी ईमानदारी से मेरी गलतियां सुधारें और उन्होंने ऐसा ही किया।"
एड शीरन ने बताया कि पंजाबी में गाना सीखना उनके लिए एक अलग ही एक्सपीरियंस रहा। उन्होंने कहा "पंजाबी एक बहुत ही मेलोडिक भाषा है। जब आप उसे गाते हैं, तो हर शब्द और भी खूबसूरत लगने लगता है। अंग्रेज़ी में कही गई बात का वही असर नहीं होता जो पंजाबी में होता है।”
कब रिलीज होगा गाना?
एड शीरन ने बताया कि यह नया गाना हाल ही में न्यूयॉर्क में शूट किया गया है और इसे अक्टूबर में रिलीज़ किया जाएगा। गाने का टाइटल अभी सामने नहीं आया है, लेकिन इंटरनेट पर पहले से ही इसकी चर्चा जोरों पर है। फिलहाल इस गाने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जल्द ही करण औजला इसका अनाउंसमेंट कर सकते हैं।
इंडियन म्यूजिक लवर्स के लिए एड शीरन का यह नया कदम ग्लोबल म्यूज़िक में एक और खूबसूरत जोड़ बन सकता है। वहीं एड और करण की यह जुगलबंदी म्यूज़िक चार्ट्स पर क्या कमाल दिखाती है, ये देखना दिलचस्प होगा।
