करण औजला पत्नी को दे रहे धोखा!: गर्लफ्रेंड ने चीटिंग के आरोप लगाकर वायरल किए स्क्रीनशॉट, जानें पूरा मामला

‘तौबा तौबा’ फेम करण औजला पर लगा गंभीर आरोप, कनाडाई सिंगर-एक्ट्रेस ने चीटिंग के लगाए आरोप
X

कनाडाई महिला ने सिंगर करण औजला पर गंभीर आरोप लगाए। (Photo- Instagram)

पंजाबी सिंगर-रैपर करण औजला पर एक कनाडाई सिंगर-एक्ट्रेस ने धोखा देने और उनकी पत्नी को चीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मुद्दे से जुड़े कुछ स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

Karan Aujla news: पंजाबी सिंगर-रैपर करण औजला इन दिनों अपने हिट गाने ‘तौबा तौबा’ की वजह से नहीं, बल्कि एक बड़े विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। कनाडा की रहने वाली सिंगर और एक्ट्रेस एमएस गोरी ने करण औजला पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुलासा किया है कि करण ने अपनी शादी की सच्चाई छुपाकर उनके साथ संबंध बनाए। इतना ही नहीं, महिला का यह भी दावा है कि बाद में उन्हें और अन्य लोगों को चुप कराने की कोशिश की गई।

यह मामला तब सामने आया, जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हुई। इसके बाद Ms Gori ने खुद इस पूरे मुद्दे पर इशारों में अपनी बात रखी। उन्होंने मीडिया से जुड़ा एक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि इस साल ने उन्हें यह सिखाया है कि मीडिया में झूठ फैलाया जाना कितना आम है और ऐसे में अपनी आवाज़ की अहमियत और भी बढ़ जाती है।

इसके बाद Ms Gori ने लगातार कई इंस्टाग्राम स्टोरीज़ साझा कीं। एक पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि कई इंफ्लुएंसर्स ने उनसे संपर्क किया और बताया कि उन्हें भी कथित तौर पर करण औजला और उनकी टीम की ओर से दबाव में रखा जा रहा है।


एक लंबी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जब कोई सच बोलता है, तो वे लोग असहज हो जाते हैं, जिन्हें खामोशी से फायदा होता है। उन्होंने महिलाओं के शोषण, बदनामी और जिम्मेदारी से बचने की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह अब इस चुप्पी का हिस्सा नहीं बनेंगी और अपनी बात पूरी मजबूती के साथ रखेंगी।

एमएस गोरी ने यह भी इशारा किया कि वह इस पूरे मामले पर जल्द ही खुलकर बात करेंगी। अपनी एक स्टोरी में उन्होंने बताया कि आने वाले इंटरव्यू में वह सभी तथ्यों को विस्तार से सामने रखेंगी।

करण औजला की शादी

गौरतलब है कि करण औजला का असली नाम जसकरण सिंह औजला है। वह अपनी पत्नी पलक औजला से शादीशुदा हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की मुलाकात किशोरावस्था में हुई थी और लगभग एक दशक तक एक-दूसरे को जानने के बाद उन्होंने साल 2023 में मैक्सिको में शादी की थी। पलक औजला कनाडा में रहने वाली मेकअप आर्टिस्ट हैं और ‘Maison Palke’ नामक सैलून की फाउंडर और सीईओ भी हैं।

फिलहाल इस पूरे विवाद पर करण औजला या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story