Kap's Cafe Firing: कनाडा में कैप्स कैफे पर हमले के बाद कपिल शर्मा का टूटा दिल, बोले- 'हार नहीं मानेंगे'

Kapil Sharma team reacts after firing on Kaps Cafe in Canada
X

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे में गोलीबारी की घटना हुई

कनाडा में कपिल के पहले कैफ में 11 जुलाई को फायरिंग की घटना हो गई। हालांकि किसी जानमाल का खतरा नहीं हुआ है। इसपर कैप्स कैफ ने बयान जारी किया।

Kap's Cafe Firing: मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा के कनाडा स्थित पहले कैफे 'कप्स कैफे पर 11 जुलाई की रात गोलीबारी की घटना सामने आई। यह घटना गुरुवार देर रात करीब 1:50 बजे हुई, जब कुछ अज्ञात हमलावरों ने कैफे की खिड़कियों पर गोलियां चलाईं। इस हादसे के बाद कपिल शर्मा की टीम की ओर से बयान सामने आया है। कैफ की टीम ने सोशल मीडिया पर भारी दिल से अपना दर्द व्यक्त करते हुए कहा कि वे 'हार नहीं मानेंगे'।

कपिल शर्मा का बयान
कैफे की ओर से सोशल मीडिया पर एक भावुक बयान जारी करते हुए कहा गया, "हमने कप्स कैफे को प्यार, समुदाय और दोस्ताना माहौल के साथ एक पॉजिटिव जगह बनाने का सपना देखा था। इस सपने में हिंसा का हस्तक्षेप होना दिल तोड़ने वाला है। हम इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे।"


बयान में आगे कहा गया, "आपके भेजे गए संदेश, दुआएं और साझा की गई यादें हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं। यह कैफे आप सभी के विश्वास से खड़ा है। आइए हम हिंसा के खिलाफ एकजुट हों और सुनिश्चित करें कि कप्स कैफे फिर से एक प्यार और समुदाय की जगह बना रहे। हम जल्द मिलेंगे, बेहतर आसमानों के नीचे।"

हाल ही में लॉन्च हुए इस कैफे के बाहर हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अभी शुरुआती चरण में है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, घटना के समय कैफे के कुछ कर्मचारी अंदर मौजूद थे। कैफे की खिड़कियों पर करीब 10 बुलेट होल्स पाए गए हैं।

इस बीच, एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में इस हमले में खालिस्तानी लिंक होने की संभावना जताई गई है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। फिलहाल कैफे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस इलाके की निगरानी कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story