Video: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, खालिस्तानी आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी

Kapil Sharma Cafe KAP’s Café Surrey Firing
X

कनाडा के सरे में कपिल शर्मा के कैफे KAP’s Café पर फायरिंग।

कनाडा के सरे में कपिल शर्मा के कैफे KAP’s Café पर हमला हुआ है। वायरल वीडियो में फायरिंग साफ दिख रही है। खालिस्तानी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। जानें पूरी घटना।

Kapil Sharma Cafe Attack: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए शुरू हुए कैफे- KAP’s Café पर हमला हुआ है। यह कैफे कनाडा के सरे (Surrey) शहर में स्थित है। हमला 9 जुलाई की रात को हुआ, जब कैफे शुरू हुए महज 2-3 दिन ही हुए थे। सोशल मीडिया पर इस फायरिंग का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कैफे को टारगेट करते हुए कई राउंड गोलियां चलाई जा रही हैं।

ताबड़तोड़ फायरिंग में बाल-बाल बचे लोग

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक वाहन से कैफे के बाहर कई राउंड फायरिंग की जाती है। गोलियां सीधे कैफे के बाहरी हिस्से को निशाना बनाते हुए चलाई गईं। राहत की बात यह रही कि घटना के समय कैफे में कोई भी ग्राहक मौजूद नहीं था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।

खालिस्तानी संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी संगठन ने ली है। हालांकि स्थानीय पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं और कपिल शर्मा या उनके कारोबार को निशाना बनाए जाने के पीछे की वजहों का पता लगाने में जुटी हैं।

लॉन्च के चंद दिन बाद ही हमला

KAP’s Café कपिल शर्मा का नया बिजनेस वेंचर है, जिसे हाल ही में कनाडा के सरे में लॉन्च किया गया था। कैफे की शुरुआत के 2-3 दिन के भीतर ही हमला होना सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े करता है।

क्या बोले स्थानीय अधिकारी?

फिलहाल पुलिस ने मामले की CCTV फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में इसे "इंटिमिडेशन अटैक" यानी डराने के इरादे से किया गया हमला माना जा रहा है। वहीं, कपिल शर्मा की ओर से अब तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story