Kapil Sharma News: कनाडा में कपिल शर्मा के 'कप्स कैफे' पर फिर चली गोलियां, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी

Kapil Sharma Canada Kap’s Cafe Firing Lawrence Bishnoi Gang
X

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफ में एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुई।

कनाडा में कपिल शर्मा के कप्स कैफे पर तीसरी बार गोलीबारी की घटना हुई है। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली है। राहत की खबर ये है कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।

Kapil Sharma Cafe Shooting News: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कनाडा स्थित ‘कप्स कैफे (Kap’s Cafe)’ पर तीसरी बार फायरिंग की गई है। ताजा घटना कनाडा के ओंटारियो प्रांत (Ontario Province) में सामने आई है, जहां देर रात अज्ञात हमलावरों ने कैफे के बाहर गोलियां चलाईं। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

वीडियो में कैद हुई फायरिंग की पूरी वारदात

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि दो हमलावर बाइक से पहुंचे और कैफे पर कई राउंड फायरिंग की। गोलीबारी के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि यह हमला सरे (Surrey), ब्रिटिश कोलंबिया (British Columbia) के कप्स कैफे पर हुआ, जो हाल ही में पिछले हमले के बाद दोबारा खोला गया था।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी

स्थानीय पुलिस के अनुसार, फायरिंग के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस अब गैंग के कनाडा नेटवर्क की जांच में जुटी है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक यह हमला 'फाइनेंशियल एक्सटॉर्शन' (वसूली) से जुड़ा हो सकता है।

जांच में जुटी पुलिस

सरे पुलिस (Surrey Police) ने बताया कि वह CCTV फुटेज खंगाल रही है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। चूंकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नेटवर्क भारत और कनाडा दोनों जगह फैला है, इसलिए पुलिस ने इंटरपोल (Interpol) को भी मामले की जानकारी दी है।

पहले भी दो बार हो चुका है हमला

यह तीसरी बार है जब कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की घटना हुई है। उस वक्त भी कपिल शर्मा ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। स्थानीय पुलिस ने तब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की थी, लेकिन हमलावरों का सुराग नहीं लग पाया था।

भारत में बढ़ाई गई सुरक्षा

पहले दो हमलों के बाद मुंबई और पंजाब में कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। अब इस तीसरे हमले के बाद केंद्र सरकार भी इस मामले पर नजर बनाए हुए है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story