कपिल शर्मा से धमाकेदार होगा ''मशहूर गुलाटी'' का शो, देखिए शूटिंग की फोटोज

कपिल शर्मा से धमाकेदार होगा मशहूर गुलाटी का शो, देखिए शूटिंग की फोटोज
X
कपिल की टीम ने उनका साथ छोड़ ''ड्रामा कंपनी'' को ज्वाइन कर लिया है।

कपिल शर्मा की कॉमेडी टीम ने कप्पू शर्मा का साथ छोड़ ड्रामा कंपनी को ज्वाइन कर लिया है। कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को मुंह चिढ़ाने के लिए इस टीम ने अपने शो का प्रोमो शूट करते हुए ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं कि देखकर दर्शकों के दिमाग की बत्ती जल जाए।

इस शो के हेड कृष्णा अभिषेक हैं और कपिल के कॉमेडी शो का बायकाट कर चुके अली असगर, सुगंधा मिश्रा, संकेत भोंसले और मशहूर गुलाटी भी शो का अहम हिस्सा हैं।

#TheDramaCompany #Behindthescene #instacomedy #comingsoon

A post shared by Sugandha Mishra (@sugandhamishra23) on

इस शो में नवजोत सिंह सिद्धू के किरदार में जज की कुर्सी पर डिस्को डांसर मिथुन दा नजर आएंगे।

तो वाकई यह द कपिल शर्मा शो को टक्कर देने वाला शो होने जा रहा हैं। तस्वीर देखकर ही पता चल रहा है कि शो कितना मजेदार होने वाला है।

शो में कृष्णा और सुदेश लहरी भी दिखाई देंगे जो लोगों को हंसाने का माद्दा रखते हैं।

अगले महीने से शुरू होने वाला ये नया शो रियलिटी शो सबसे बड़ा कलाकार की जगह प्रसारित किया जाएगा।

हाल ही में शो का एक प्रोमो शूट किया गया। इसी शूटिंग की कुछ तस्वीरें सुगंधा मिश्रा और सुदेश लहरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं।

सुदेश ने जो तस्वीर शेयर की उसमें उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती दिखाई दे रहे हैं।

शो की जान लोगों दर्शकों के सबसे चहेते डॉक्टर मशहूर गुलाटी यानि सुनील ग्रोवर होंगे जो इस शो में केवल गेस्ट अपीयरेंस में अलग-अलग किरदार निभाते नजर आएंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story