Kantara Chapter 1 OTT release: ओटीटी पर आ गई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1'! जानें कब और कहां देखें

‘कांतारा चैप्टर 1’ अब ओटीटी पर, जानें रिलीज डेट
X

‘कांतारा चैप्टर 1’ ओटीटी रिलीज

ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने के बाद अब ओटीटी दर्शक फिल्म का मजा उठा सकेंगे।

Kantara Chapter 1 OTT release: अभिनेता ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 25 दिनों में ₹813 करोड़ की ग्लोबल कमाई की थी। इसी के साथ ये साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी है। अब दर्शक इस फिल्म का आनंद घर बैठे ले सकेंगे।

कब और कहां देख सकते हैं ‘कांतारा: चैप्टर 1’

ओटीटी लवर्स के लिए खुशखबरी हैं, क्योंकि आप ‘कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1’ अब घर बैठे देख सकेंगे। ये फिल्म 31 अक्टूबर से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। प्राइम वीडियो ने सोमवार को घोषणा करते हुए लिखा- “तैयार हो जाइए एक लीजेंडरी सफर के लिए। कांतारा चैप्टर 1 अब प्राइम वीडियो पर 31 अक्टूबर को।

फिल्म को कन्नड़ भाषा के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी डब कर रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म ओटीटी पर हिंदी भाषा में कब आएगी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

फिल्म की कहानी

बताते चलें, इस फिल्म का डायरेक्शन ऋषभ शेट्टी ने किया है साथ ही इसकी कहानी भी लिखी है। फिल्इम में लीड रोल ऋषभ ने निभाया है जो मुख्य किरदार बेर्मे की भूमिका में नजर आए हैं। उनके साथ फिल्म में अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, और जयराम भी अहम भूमिकाओं में हैं।

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई
‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने रिलीज के पहले 25 दिनों में ₹813 करोड़ की कमाई कर ली, जिससे इसने ‘छावा’ (₹807 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों को भी पछाड़ दिया। यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी भारतीय हिट बन चुकी है।

फिलहाल ये फिल्म हिंदी वर्जन में ओटीटी पर रिलीज नहीं की जा रही है। आने वाले समय में मेकर्स इसके हिंदी वर्जन की रिलीज का जल्द ऐलान करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story