Kantara Chapter 1 BO day 14: 'कांतारा चैप्टर 1' बनी कर्नाटक में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म, ₹500 करोड़ से बस कुछ दूर

कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
X

कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' ने रिलीज़ के 14 दिन में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। भारत और विदेशों में जबरदस्त कमाई कर ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल हो गई है।

Kantara Chapter 1 BO day 14: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा कायम कर रखा है। 14 दिनों के बाद फिल्म ने धमाकेदार कमाई करते हुए नया इतिहास रच दिया। यह फिल्म न केवल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है, बल्कि विदेशों में भी झंडे गाड़ चुकी है। जानिए अब तक का कुल कलेक्शन।

भारत में कमाई ₹500 करोड़ से कुछ दूर और

  • सैकनिल्क डॉट कॉम के अनुसार,
    फिल्म ने अपने 14वें दिन (बुधवार) को भारत में लगभग ₹10 करोड़ की कमाई की, जिससे इसका कुल नेट कलेक्शन ₹475.90 करोड़ तक पहुंच गया है।
  • वहीं ग्रॉस कमाई की बात करें तो यह आंकड़ा ₹557 करोड़ पार कर चुका है। पहले हफ्ते में ही फिल्म ने ₹300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और आठवें दिन तक यह ₹337.4 करोड़ पर पहुंच गई थी।

विदेशों में भी कांतारा चैप्टर 1 की गूंज

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कांतारा: चैप्टर 1 का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। अब तक फिल्म ने विदेशों में ₹100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है, जिससे इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन ₹650 करोड़ हो गया है। यह फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के बाद दूसरी कन्नड़ फिल्म बन गई है जिसने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।

फिल्म की कहानी

कांतारा: चैप्टर 1 2022 की ब्लॉकबस्टर कांतारा का प्रीक्वल है, जिसकी कहानी प्राचीन कर्नाटक की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म चौथी शताब्दी के कदंब वंश और तुलुनाडु क्षेत्र में दैव उपासना की कहानी को दर्शाती है। ऋषभ शेट्टी इस फिल्म में ‘बेर्मे’ नामक किरदार निभा रहे हैं, जो कांतारा के जंगल और वहां की जनजातियों के रक्षक हैं। फिल्म में उनके साथ रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story