Kantara Chapter 1 BO day 1: 'कांतारा 2' ने मचाया धमाल, ओपनिंग डे पर 'छावा', 'सैयारा' को पछाड़ा

'कांतारा चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Kantara Chapter 1 Box Office day 1: ऋषभ शेट्टी एक बार फिर स्पिरिचुअल-माइथेलॉजिकल फिल्म कांतारा चैप्टर 1 के साथ पर्दे पर लौटे हैं। फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। दशहरे के मौके पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन भारत में ₹60 करोड़ की ज़बरदस्त कमाई कर बड़ी-बड़ी फिल्मों को टक्कर दी है। इसी के साथ यह साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है।
ओपनिंग डे का कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के अनुसार,
- कांतारा चैप्टर 1 ने पहले दिन 60 करोड़ की कमाई की जिसमें हिंदी भाषा में- 19.5 करोड़, कन्नड़ में- 18 करोड़, तेलुगु में- 12.5 करोड़, तमिल में- 5.25 करोड़ और मलयालम भाषा में- 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया।
- फिल्म ने ओपनिंग डे पर 'सैयारा' (₹22 करोड़), 'सिकंदर' (₹26 करोड़) और 'छावा' (₹31 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों की पहले दिन की कमाई को पीछे छोड़ दिया है। यह न सिर्फ कन्नड़ सिनेमा के लिए बल्कि पूरे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
Night Occupancy: Kantara: A Legend Chapter-1 Day 1: 33.03% (Hindi) (2D) #KantaraALegendChapter1 link:https://t.co/RA6cQWRXlB
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) October 2, 2025
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Day 1: 38.95% (Hindi) (2D) #SunnySanskariKiTulsiKumari link:https://t.co/jdilrlEdmA
Idli Kadai Day 2: 65.26%💥 (Tamil)…
बताते चलें, ऋषभ शेट्टी स्टारर 'कांतारा 2' कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है। इससे पहले एक्टर यश की फिल्म 'केजीएफ 2' ने इतिहास रचकर पहले दिन ₹54 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था।
फिल्म की स्टार कास्ट
कांतारा चैप्टर 1 का निर्देशन खुद ऋषभ शेट्टी ने किया है और साथ ही उन्होंने इसकी कहानी भी लिखी है। फिल्म में उनके साथ रुक्मिणी वसंथ, जयराम और गुलशन देवैया अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 2022 में आई कांतारा का प्रीक्वल है। इस बार फिल्म में पौराणिक गाथाओं के मेल के साथ एक अनसुलझी रहस्यमयी कहानी भई देखने को मिलेगी।
