Shefali Jariwala Death: 'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन, दिल का दौरा पड़ने से गई जान

कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन, दिल का दौरा पड़ने से गई जान
X
‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

Shefali Jariwala Death: मॉडल और अभिनेत्री शेफाली जरीवाला, जिन्हें साल 2002 के सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से लोकप्रियता मिली थी, अब हमारे बीच नहीं रहीं। 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

गुरुवार को अभिनेत्री शेफाली जरीवाला को मुंबई के बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पपराज़ी द्वारा शूट किए गए एक वीडियो में पराग त्यागी को अस्पताल के बाहर चिंतित मुद्रा में देखा गया। बता दें कि घटना के बाद से पराग ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।

पत्रकार विक्की लालवानी ने दी जानकारी

अभिनेत्री के निधन की खबर सबसे पहले पत्रकार विक्की लालवानी ने सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने लिखा, “कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला अब नहीं रहीं। उन्हें इस पोस्ट से 45 मिनट पहले अस्पताल में मृत लाया गया। उनके साथ उनके पति और कुछ लोग थे। अस्पताल के रिसेप्शन स्टाफ ने पुष्टि की कि शेफाली की मौत पहले ही हो चुकी थी।”

उन्होंने आगे बताया कि अस्पताल के RMO ने अधिक जानकारी के लिए डॉ. विजय लुल्ला (हृदय रोग विशेषज्ञ) से बात करने को कहा। हालांकि डॉक्टर ने कोई जानकारी साझा नहीं की। बाद में, डॉ. सुशांत नामक एक डॉक्टर ने पुष्टि की कि “शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा जा रहा है।”

‘कांटा लगा’ से रातों-रात बनी थीं सुपरस्टार

20 साल की उम्र में शेफाली ने 'कांटा लगा' रीमिक्स वीडियो में काम कर इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री की थी। यह वीडियो एक कल्ट हिट बन गया और वह रातोंरात स्टार बन गईं। इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों और म्यूजिक एल्बम्स में भी काम किया, लेकिन उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से ही जाना गया।

वह एक कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहती थीं, लेकिन म्यूजिक इंडस्ट्री की चमक ने उन्हें अपना बना लिया। 2020 में, शेफाली ने सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 13’ में भी हिस्सा लिया था।

परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं

बता दें कि शेफाली के पति या परिजनों की ओर से इस घटना पर कोई बयान सामने नहीं आया है। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि मौत की पुष्टि मेडिकल आधार पर की जा सके।



काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story