अब कभी नहीं बनेगी 'कांटा लगा' का सीक्वल: शेफाली जरीवाला की मौत के बाद मेकर्स ने पूरी की उनकी आखिरी इच्छा

शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में निधन हो गया।
Shefali Jariwala: 'कांटा लगा' फेम एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला के असामयिक निधन से न सिर्फ उनके फैंस बल्कि पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। 42 वर्षीय शेफाली का 27 जून को कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। 2002 के रीमिक्स सॉन्ग ‘कांटा लगा’ से फेमस हुईं शेफाली आज भी इसी गाने की वजह से लोगों के दिलों में बसी हुई हैं।
अब इस म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर्स राधिका राव और विनय सप्रू ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए बड़ा ऐलान किया है कि वे इस आइकॉनिक गाने का कोई भी सीक्वल अब कभी नहीं बनाएंगे।
'कांटा लगा अब हमेशा के लिए शेफाली का रहेगा'
गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट में निर्देशक जोड़ी ने शेफाली के साथ अपने पहले फोटोशूट की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- "कल शेफाली जरीवाला की अंतिम प्रार्थना सभा थी... ‘कांटा लगा’ का सफर तुम्हारे साथ शुरू हुआ और अब हम इसे यहीं समाप्त कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे लिखा, "तुम हमेशा कहती थीं कि तुम ही हमेशा एकमात्र 'कांटा लगा' गर्ल बनना चाहती हो। इसलिए हमने कभी इसका सीक्वल नहीं बनाया- और अब कभी बनाएंगे भी नहीं। हम 'कांटा लगा' को यहीं रिटायर कर रहे हैं। ये हमेशा तुम्हारा था और हमेशा तुम्हारा रहेगा... शेफाली...RIP।”
शेफाली को कैसे मिला था ब्रेक?
ANI से बातचीत में विनय सप्रू ने बताया था कि कैसे उन्होंने शेफाली को पहली बार बांद्रा में लिंकिंग रोड देखा था। उन्होंने कहा- "हम स्कूटर पर अपनी मां को गले लगाती एक लड़की को देख रहे थे। राधिका को लगा कि उसमें कुछ खास है। हम रुके और उससे पूछा क्या वह हमारे ऑफिस आ सकती है। और वहीं से हमारा सफर शुरू हुआ," उन्होंने बताया।
शेफाली का करियर और निजी संघर्ष
2002 के 'कांटा लगा' म्यूजिक वीडियो से शेफाली रातों-रात स्टार बन गईं। इसके बाद उन्होंने सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ 'मुझसे शादी करोगी' (2004) में काम किया। हालांकि, अपनी स्वास्थ्य समस्याओं, खासकर एपिलेप्सी से जूझने के चलते उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स को ठुकराया और फिल्मी करियर सीमित रहा।
टीवी पर उन्होंने बिग बॉस 13 और नच बलिए 5 और 7 में हिस्सा लिया, जहां वे अपने पति और अभिनेता पराग त्यागी के साथ नजर आईं।
