Dinesh Mangaluru Death: नहीं रहे 'कांतारा', KGF के एक्टर दिनेश मंगलुरु, इस गंभीर बीमारी ने ली जान

कन्नड़ एक्टर दिनेश मंगलुरु का 55 की उम्र में निधन।
Dinesh Mangaluru passes away: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। वरिष्ठ कन्नड़ एक्टर और आर्ट डायरेक्टर दिनेश मंगलुरु निधन हो गया है। सोमवार (25 अगस्त) सुबह उन्होंने कर्नाटक के उडुपी जिले में स्थित उनके निवास पर आखिरी सांस ली। वह 55 साल के थे और पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। परिवार के अनुसार, वे लंबे समय से इलाज करा रहे थे, लेकिन हाल ही में उनकी तबीयत और बिगड़ गई थी।
दिनेश मंगलुरु को यश-स्टारर केजीएफ में 'बॉम्बे डॉन' की भूमिका के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी। उदयवाणी की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता पिछले साल ब्रेन हैमरेज के कारण अस्पताल में भर्ती थे। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह कुछ समय से अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे थे और लंबे समय से अस्वस्थ थे। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को बेंगलुरु में किया जाएगा।
दिनेश मंगलुरु का फिल्मी करियर
दिनेश मंगलुरु मूल रूप से मंगलुरु के रहने वाले थे। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक आर्ट डायरेक्टर के रूप में की थी। वह एक्टिंग में अपनी बारीकी और क्रिएटिविटी के लिए पहचाने जाते थे। दिनेश ने कई कन्नड़ फिल्मों में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम किया है। इसके बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा और अपनी कला से दर्शकों का दिल जीत लिया।
यश स्टारर ‘KGF’ में दिनेश ने बॉम्बे डॉन की भूमिका में निभाई थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। वह ‘रिकी’, ‘हरिकथे अल्ला गिरीकथे’, ‘उलिदवहरू कंदंथे’, और ‘स्लम बाला’ जैसी कई चर्चित फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं।
एक्टिंग के अलाव दिनेश ने कला निर्देशक के रूप में 'नंबर 73' और 'शांतिनिवास' जैसी फिल्मों में काम किया। रंगमंच, फिल्म और पर्दे के पीछे की भूमिकाओं में उनके काम ने उन्हें कन्नड़ फिल्म जगत में सम्मान और प्रशंसा दिलाई।
