'घिनौना और असंवेदनशील': कंगना रनौत ने PM मोदी और उनकी मां पर बने AI वीडियो को कहा शर्मनाक

कंगना रनौत ने PM मोदी और उनकी मां पर बनाए गए AI वीडियो को बताया शर्मनाक
PM Modi mother AI video: बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। मामला AI से बनाए गए एक वीडियो को लेकर है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी को दिखाया गया है। ये वीडियो बिहार कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने X पर शेयर किया जिसकी कंगना रनौत ने कड़ी निंदा की है।
कंगना का तीखा हमला
कंगना ने इस वीडियो पर अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- "किसी भी इंसान से की जाने वाली सबसे घिनौनी और असंवेदनशील हरकत यही है कि वो अपने विरोधी के दिवंगत माता-पिता की छवि को बिगाड़े और उन्हें AI वीडियो में तोड़-मरोड़ कर पेश करे। कांग्रेस ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का अपमान किया है। इस वीडियो में उन्हें कांग्रेस का समर्थन करते दिखाया गया है, जो पूरी तरह से झूठ और शर्मनाक है।”

कंगना ने आगे कहा- "जो इस दुनिया में नहीं हैं, उनकी पहचान और छवि सबसे ज्यादा असुरक्षित होती है। कोई भी उनकी पहचान या पर्सनैलिटी राइट्स चुरा कर उसका राजनीतिक लाभ नहीं उठा सकता। यह हर स्तर पर गलत है और इस पर न्यायिक कार्रवाई होनी चाहिए।”
AI वीडियो पर विवाद
विवादित वीडियो में एक ऐसा किरदार दिखाया गया है जो प्रधानमंत्री मोदी से मिलता-जुलता है। वीडियो में वह सोने की तैयारी करता है और कहता है, "आज की वोट चोरी खत्म, अब आराम से सोते हैं।"
This disgusting video has been posted by @INCBihar, mocking PM Modi’s late mother. Such filth is neither Bihari culture nor Indian culture.
— Mr Sinha (@MrSinha_) September 11, 2025
Sonia-Rahul have dragged Indian politics to such a dirty level that it’s beyond repair now.
pic.twitter.com/x9QSZm8t09
इसके बाद वीडियो में एक महिला जो उनकी मां जैसे किरदार की लगती हैं, सपने में आती हैं और कहती है, "राजनीति में कितना नीचे गिरोगे?"- यह सुनकर वह किरदार चौंककर उठ जाता है।
BJP ने बताया 'राष्ट्र की माताओं का अपमान'
भाजपा ने इस वीडियो की कड़ी आलोचना करते हुए इसे "राष्ट्र की सभी माताओं और बहनों का अपमान" बताया है। वहीं, बिहार कांग्रेस ने इस मामले की आंतरिक जांच शुरू करने की बात कही है।
पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन
प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन 30 दिसंबर 2022 को अहमदाबाद में हुआ था। पीएम मोदी कई बार सार्वजनिक मंचों पर अपनी दिवंगत मां को याद कर भावुक हो चुके हैं।
