कंगना ने अपने स्ट्रगल की तुलना शाहरुख खान से की: कहा- 'वो कॉन्वेंट स्कूल से, मैं उस गांव से आई जिसे कोई नहीं जानता'

कंगना रनौत ने अपनी सफलता की तुलना शाहरुख खान से की।
X

कंगना रनौत ने अपनी सफलता की तुलना शाहरुख खान से की।

अभिनेत्री-सांसद कंगना रनौत ने कहा है कि उनका सफर शाहरुख खान से भी ज्यादा मुश्किल रहा है। उन्होंने करियर में अपने स्ट्रगल की तुलना शाहरुख से की।

Kangana Ranaut: एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रनौत अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर हैं। हाल ही में उन्होंने अपने करियर और संघर्षों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपनी तुलना बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से करते हुए कहा कि करियर में उनकी जर्नी उनसे कहीं ज्यादा मुश्किल रही।

'मैं ऐसे गांव से आई जिसे कोई नहीं जानता..'

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में कंगना रनौत ने कहा-

"मैं इतनी सफल क्यों हुई? शायद ही कोई और होगा जो एक छोटे से गांव से आकर मेनस्ट्रीम सिनेमा में इतना सफल हुआ हो। आप शाहरुख खान की बात करते हैं- वे दिल्ली से हैं, कॉन्वेंट स्कूल में पढ़े हैं। मैं उस गांव से हूं जिसे शायद ही किसी ने सुना होगा- 'भामला'।"

उन्होंने आगे कहा,
"हो सकता है लोग मुझसे असहमत हों, लेकिन मुझे लगता है मेरी सफलता की वजह यह है कि मैं बेहद ईमानदार हूं - दूसरों से भी और खुद से भी।"

कंगना और शाहरुख का फिल्मी सफर

कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के छोटे से गांव भामला से आती हैं। उन्होंने अपनी किशोरावस्था में घर छोड़ मुंबई का रुख किया और 19 साल की उम्र में फिल्म 'गैंगस्टर' से डेब्यू किया। इसके बाद 'फैशन', 'तनु वेड्स मनु' और 'क्वीन' जैसी फिल्मों ने उन्हें एक स्ट्रॉन्ग एक्ट्रेस के तौर पर खुद की पहचान बनाई। इस दौरान उन्हें 4 बार राष्ट्रीय पुरस्कार का सम्मान भी मिला।

दूसरी ओर, शाहरुख खान का जन्म दिल्ली में हुआ था। उनके पिता NSD में कैंटीन चलाते थे और मां ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट थीं। टीवी शो 'फौजी' और 'सर्कस' से घर-घर में मशहूर होने के बाद उन्होंने मुंबई आकर 'डर', 'बाज़ीगर' और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी सुपरहिट फिल्मों से स्टारडम हासिल किया। वह बीते 30 साल से हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में गिने जाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story