स्वरा भास्कर ने की कंगना रनौत की तारीफ: पति फहाद ने कहा– 'बेहतरीन अदाकारा लेकिन बुरी नेता'

स्वरा भास्कर के पति फहाद ने कंगना रनौत को कहा ‘बुरी नेता’।
X

स्वरा भास्कर के पति फहाद ने कंगना रनौत को कहा ‘बुरी नेता’।



कंगना रनौत पर पति-पत्नी की जुबानी जंग! फहाद अहमद ने कहा ‘बुरी नेता’, तो स्वरा भास्कर ने उनके सफर को काबिले-तारीफ बताया। पूरी खबर जानें।

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद अहमद हाल ही में एक इंटरव्यू में पहुंचे। इस दौरान दोनों से अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत के बारे में राय पूछी गई। यहां पति-पत्नी की सोच बिल्कुल अलग नजर आई।

फहाद ने कंगना रनौत को ‘बुरा राजनेता’ कह डाला। उन्होंने कहा कि मंडी क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित रहा है, लेकिन सांसद होने के बावजूद कंगना ने राहत कार्य के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

फहाद ने साफ कहा, “एक सांसद का काम सरकार से संवाद कर क्षेत्र के लिए फंड जुटाना होता है। कंगना बेहतरीन अदाकारा हैं, लेकिन राजनीति में बिल्कुल नाकाम साबित हुई हैं।”

स्वरा भास्कर की अलग राय

अपने पति की इस राय से स्वरा भास्कर असहमत नजर आईं। उन्होंने कंगना रनौत को ‘#Destiny’sChild’ और ‘#NeverGiveUp’ बताते हुए कहा कि उनका सफर बेहद काबिले-तारीफ है।स्वरा ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि कंगना कभी ज़िंदगी में हार मानती हैं। उनका जज़्बा और मेहनत सराहनीय है।”

स्वरा और कंगना का रिश्ता हमेशा से विवादों में रहा है। दोनों ने तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।

लेकिन 2020 में ट्विटर पर शुरू हुई बहस के बाद से दोनों के बीच दूरी साफ दिखती है। कंगना ने स्वरा और तापसी को ‘बी-ग्रेड अभिनेत्रियां’ कहा था, जिस पर स्वरा ने तंज कसते हुए जवाब दिया था।

कंगना रनौत पर पति-पत्नी की अलग-अलग राय ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। जहां फहाद उन्हें राजनीति में असफल मानते हैं, वहीं स्वरा उनके संघर्ष और सफर की तारीफ करती हैं।

– काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story