Kangana Ranaut Cotton Saree: देसी लुक में संसद पहुंची थीं कंगना रनौत, लग्जरी बैग ने मचाया धमाल

एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत का देसी लुक (Image: kanganafans67)
जब बात पावर ड्रेसिंग की होती है, तो अक्सर लोगों के दिमाग में वेस्टर्न सूट, कोट और टाई जैसी चीजें आती हैं। लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दिखा दिया कि, देसी अंदाज में भी पावर ड्रेसिंग उतनी ही प्रभावशाली हो सकती है। हाल ही में संसद के मानसून सत्र में शामिल होने पहुंचीं कंगना ने एक साधारण सी कॉटन साड़ी पहनकर भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. उनका लुक जितना पारंपरिक था।
पारंपरिक लुक में नजर आईं कंगना
कंगना ने जो कॉटन साड़ी पहनी थी, उस पर तिरछी धारियों वाला प्रिंट था। इस साड़ी को उन्होंने एक बोट नेक ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया, जिसमें फुल स्लीव्स और हल्की-सी पफ डिजाइन थी। इस पारंपरिक आउटफिट को उन्होंने Hermès के बीज कलर वाले लेदर बैग के साथ पेयर किया, जिससे उनका पूरा लुक बेहद एलिगेंट और रिच नजर आया।

सादगी में छिपी है स्टाइल की असली ताकत
साड़ी और स्ट्रक्चर्ड ब्लाउज़ की जोड़ी अपने आप में एक पावरफुल स्टेटमेंट है। कंगना का बैग सैचेल डिजाइन का था, जो उनके पूरे लुक को एक फॉर्मल टच दे रहा था। यह दिखाता है कि सादगी के साथ भी लग्जरी को महसूस किया जा सकता है। बस सही पेयरिंग की जरूरत होती है।
पावर ड्रेसिंग सिर्फ वेस्टर्न नहीं, देसी भी है दमदार
अक्सर पावर ड्रेसिंग को वेस्टर्न कपड़ों से जोड़ा जाता है, लेकिन कंगना का ये देसी लुक इस सोच को तोड़ता है। हैंडलूम साड़ी को अगर सही ढंग से स्टाइल किया जाए, तो वह भी उतना ही असरदार और प्रभावशाली नजर आता है। कंगना ने इस बात को अपने लुक से साबित कर दिया।
स्टाइलिंग टिप्स
- अगर आप भी अपनी सिंपल साड़ी को स्टाइलिश और पावरफुल लुक देना चाहती हैं, तो इन टिप्स को अपनाएं।
- पर्ल ज्वेलरी शामिल करें: कंगना ने अपने दोनों लुक में मोतियों का उपयोग किया, जो लुक में क्लास और ग्रेस जोड़ते हैं।
- पल्लू को स्टाइल करें: कंगना की तरह पल्लू को चौड़ा करके तिरछे ढंग से पहनें, ताकि लुक एलिगेंट और कम्फर्टेबल दोनों लगे।
- प्रीमियम बैग का चुनाव करें: कोई अच्छा स्ट्रक्चर्ड या क्लासिक डिजाइन वाला बैग आपके लुक को तुरंत अपग्रेड कर सकता है।
कंगना रनौत का संसद सत्र में दिखाया गया लुक इस बात का सबूत है कि साड़ी भी एक सशक्त और स्टाइलिश पावर ड्रेस हो सकती है। सही स्टाइलिंग, ड्रेपिंग और एक्सेसरीज के साथ आप भी अपनी साड़ी को पावर ड्रेसिंग में बदल सकती हैं। सादगी में अगर एलिगेंस और आत्मविश्वास हो तो वही असली फैशन होता है।
