Reveals: जब दिलीप कुमार से रिश्ता खत्म होने पर छलका था कामिनी कौशल का दर्द, कहा- 'हम दोनों टूट गए थे'

अभिनेत्री कामिनी कौशल ने अपनी आत्मकथा में दिलीप कुमार के साथ अपने रिश्ते और अलगाव के दर्द का खुलासा किया था।
kamini Kaushal: वरिष्ठ अभिनेत्री कामिनी कौशल का गुरुवार (14 नवंबर) को 98 की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने अपनी बायोग्राफी अपने जीवन के सबसे संवेदनशील अध्यायों में से एक- दिलीप कुमार के साथ अपने रिश्ते- के बारे में खुलकर लिखा था। अपनी बायोग्राफी में उन्होंने न केवल अपने फिल्मी सफर का ज़िक्र किया, बल्कि उन निजी अनुभवों को भी साझा किया जिन्होंने उनके व्यक्तित्व और जीवन को आकार दिया।
दिलीप कुमार से रिश्ता टूटा, बोलीं- “हम दोनों टूट गए थे…”
कामिनी कौशल ने बताया था कि वे और दिलीप कुमार एक-दूसरे के बेहद करीब थे और साथ में बहुत खुश रहते थे। लेकिन परिस्थितियों ने उन्हें अलग होने पर मजबूर कर दिया। अभिनेत्री ने लिखा था-
“हम दोनों टूट गए थे। हम एक-दूसरे के साथ बहुत खुश थे, हमारा रिश्ता बहुत मजबूत था। लेकिन ज़िंदगी ऐसी ही होती है। मैं किसी को अचानक छोड़ नहीं सकती थी। मैंने ज़िम्मेदारियां ले ली थीं। मेरी बहन को मैं क्या मुंह दिखाती? मेरे पति, जो एक बेहतरीन इंसान थे, इस बात को समझते थे। हर कोई जिंदगी में कभी न कभी प्यार में पड़ता है।”
उन्होंने स्वीकार किया था कि फैसला बेहद दर्दनाक था, लेकिन परिवारिक परिस्थितियों ने उन्हें मजबूत बनकर आगे बढ़ने को मजबूर किया।

दिलीप कुमार ने भी माना था- “वो मेरी पहली मोहब्बत थीं”
दिलीप कुमार ने अपनी जीवनी में कमिनी कौशल को अपनी पहली मोहब्बत बताया था। बनी रूबेन की किताब ‘दिलीप कुमार- स्टार लिजेंड ऑफ इंडियन सिनेमा’ में दिलीप साहब ने अपने पहले दिल टूटने को याद करते हुए लिखा था- “वह (कामिनी) अकेली थीं जिनके साथ मैं पूरी तरह एकरूप हो गया था। मुझे लगता है कि हर इंसान सिर्फ एक बार सच में प्यार करता है। अगर कभी दोबारा होता है तो वह बस पहली लौ की नकल भर होता है- वह चमक, वह इंतज़ार, वह पागलपन और वह खुशियाँ जो हमेशा के लिए नहीं रहतीं।”

काम के दौरान पनपा था कामिनी और दिलीप रिश्ता
कामिनी कौशल और दिलीप कुमार ने साथ मिलकर कई फिल्मों- ‘शहीद’, ‘शबनम’, और ‘नदिया के पार’- में काम किया था। इस दौरान दोनों के बीच भावनाएं पनपीं, लेकिन निजी और पारिवारिक जिम्मेदारियों ने इस रिश्ते को आगे बढ़ने नहीं दिया।
कामिनी ने अपनी दिवंगत बहन के पति बीएस. सूद से शादी की थी। 1948 में उनकी बहन का एक एक्सीडेंट में निधन हुआ था जिसके बाद उनकी शादी उनके जीजा से करवाई गई। वहीं दिलीप कुमार ने अभिनेत्री सायरा बानो से निकाह किया।
