Thug Life Movie Review: विवादों के बीच रिलीज हुई कमल हासन-मणिरत्नम की 'ठग लाइफ', जानें दर्शकों को कैसी लगी फिल्म

विवादों के बीच रिलीज हुई कमल हासन-मणिरत्नम की ठग लाइफ, जानें दर्शकों को कैसी लगी फिल्म
X
कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ठग लाइफ' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म मशहूर निर्देशक मणिरत्नम के निर्देशन में बनी है। आइए जानते हैं दर्शकों को फिल्म कैसी लगी।

Thug Life Movie Review: साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ठग लाइफ' आज 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। म्यूज़िक से लेकर निर्देशन तक, इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर जो शुरुआती रिएक्शन सामने आ रहे हैं, उनसे साफ हो गया कि फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम ने किया है, जिसमें कमल हासन के साथ तृषा कृष्णन भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं।

फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, "'ठग लाइफ' में संभावनाएं थीं, लेकिन यह धीमी गति से खत्म होती है। कमल हासन ने दमदार अभिनय किया है, लेकिन उनके कभी न खत्म होने वाले मोनोलॉग आपको थका देते हैं। सिम्बू ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है, लेकिन वह भी सुस्त और सपाट हैं। दूसरे भाग में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। ट्रेडमार्क मणिरत्नम का कमाल कहीं नहीं दिखा।"

एक दूसरे यूजर ने लिखा, "बूढ़े मणिरत्नम को वाकई बेल्ट ट्रीटमेंट की जरूरत है। आलसी लेखन, बेजान भावनाएं और उनकी पुरानी फिल्मों की वही घिसी-पिटी, दोहराव वाली बकवास से तंग आ चुके हैं। दृश्यात्मक रूप से समृद्ध लेकिन रचनात्मक रूप से दिवालिया। रिटायर होने का समय आ गया है, मणि सर। आप अपना आपा खो चुके हैं।"

कमल हासन की एक्टिंग की तारीफ
जहां एक कहानी को लेकर आलोचना हुई, तो वहीं दूसरी तरफ कमल हासन और सिलंबरासन टी.आर के अभिनय को सराहा गया। एक यूजर ने लिखा, यंग कमल हासन और सिलंबरासन टी.आर वाला हिस्सा बहुत खूबसूरत और भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ था। पूरा विंटेज हिस्सा और कलर टोन था।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ठग लाइफ' यह एक कल्ट क्लासिक थ्रिलर है जिसमें कमल हासन और सिलंबरासन टी.आर का शानदार अभिनय है। दमदार कहानी और एक्शन स्टंट। एआर रहमान और मणिरत्नम का जानलेवा कॉम्बो धमाकेदार वापसी कर रहा है। इसे देखें।

ठग लाइफ के बारे में
मशहूर निर्देशक मणिरत्नम के निर्देशन में बनी यह फिल्म तमिल भाषा की एक गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसमें कमल हासन और मणिरत्नम साल 1987 में आई फिल्म 'नायकन' के बाद एक साथ नजर आए हैं। बता दें कि कमल हासन की पिछली फिल्में 'इंडियन 2' और 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा असर नहीं छोड़ पाईं। ऐसे में 'ठग लाइफ' की सफलता उनके करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। फिल्म में कमल हासन के अलावा सिलंबरासन टीआर, तृषा कृष्णन, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, नस्सर, अली फजल और रोहित सराफ जैसे कलाकार शामिल हैं।

विवादों में घिरी है फिल्म
बता दें कि फिल्म को लेकर बीते कई दिनों से विवाद चल रहा है। विवाद का कारण अभिनेता कमल हासन की कन्नड़ भाषा पर की गई विवादित टिप्पणी है, जिसके चलते कर्नाटक में उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' को रिलीज नहीं किया गया है।


काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story