Thug Life Day 1 Collection: कमल हासन की 'ठग लाइफ' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, जानें पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई

Thug Life Day 1 Collection: साउथ सुपरस्टार कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ठग लाइफ' गुरुवार 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अब फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है, जिसमें फिल्म विवादों में घिरे होने के बावजूद भी शानदार ओपनिंग करती दिखाई दी। फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है, जिसमें कमल हासन के साथ तृषा कृष्णन भी अहम भूमिका में दिखाई दे रही हैं।
सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को फिल्म की रिलीज का पहला दिन था और फिल्म ने 17 करोड़ की शानदार कमाई के साथ शुरुआत की। हालांकि उम्मीद इससे कहीं ज्यादा की जा रही थी, लेकिन फिल्म की कहानी दर्शकों को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाई।
Night Occupancy: Bhool Chuk Maaf Day 14: 9.71% (Hindi) (2D) #BhoolChukMaaf link:https://t.co/0ow7jmqrRk
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) June 5, 2025
Thug Life Day 1: 62.07%💥 (Tamil) (2D) #ThugLife link:https://t.co/A2IojMLORN
Thug Life Day 1: 5.97% (Hindi) (2D) #ThugLife link:https://t.co/A2IojMLORN
Bhairavam Day 7:…
बता दें कि फिल्म के तमिल भाषा में रिलीज के बाद गिरावट देखने को मिली। दरअसल, सुबह के शो में 50.60% ऑक्यूपेंसी देखी गई, जबकि दोपहर में घटकर 50.35% रह गई। वहीं शाम के समय ऑक्यूपेंसी 45.15% पर आ गई और रात में 62.07% तक देखी गई। बता दें कि सबसे ज्यादा 69.33% ऑक्यूपेंसी पांडिचेरी में रही।
फिल्म के बारे में
मशहूर निर्देशक मणिरत्नम के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक गैंगस्टर एक्शन ड्रामा है, जिसकी कहानी कमल हासन और मणिरत्नम ने लिखी है। बता दें कि इस फिल्म में कमल हासन और मणिरत्नम 38 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में तृषा कृष्णन, सिलंबरासन टीआर, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अभिरामी, अशोक सेलवन, जोजू जॉर्ज, नासर, अली फजल और महेश मांजरेकर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं।
काजल सोम
