कन्नड़-तमिल विवाद: कमल हासन के बयान पर भड़के कर्नाटक मंत्री, 'ठग लाइफ’ समेत सभी फिल्मों पर बैन की चेतावनी

कन्नड़-तमिल विवाद: साउथ के सुपरस्टार कमल हासन अपने एक बयान के चलते विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। कर्नाटक में उनकी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज़ पर संकट मंडराता साफ नजर आ रहा है। वजह है हासन का वह बयान, जिसमें उन्होंने कहा कि कन्नड़, तमिल से जन्मी है। उनके इस कथन के बाद राज्य में कई कन्नड़ संगठनों और नेताओं ने इसे कन्नड़ भाषा और संस्कृति का अपमान बताते हुए विरोध जताया है।
वहीं कर्नाटक सरकार के मंत्री शिवराज तंगाडगी ने प्रतिक्रिया देते हुए चेतावनी दी कि अगर कमल हासन ने 30 मई तक माफी नहीं मांगी, तो न सिर्फ उनकी फिल्म 'ठग लाइफ', बल्कि भविष्य में आने वाली किसी भी फिल्म को कर्नाटक में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
इतना ही नहीं कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स यानी KFCC ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ़ कर दिया कि कमल हासन के माफ़ी न मांगने की स्थिति में राज्यभर के सिनेमाघरों में उनकी फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा।
KFCC के अध्यक्ष एम. नरसिम्हालु ने कहा, "हम कोई कानूनी रोक नहीं लगा रहे, लेकिन वितरकों और प्रदर्शकों ने स्वेच्छा से फैसला किया है कि वे हासन की फिल्म को नहीं दिखाएंगे। यह फैसला कन्नड़ भाषा के सम्मान में लिया गया है।"
शिवराज तंगाडगी का बयान: "माफी नहीं मांगी तो बैन तय है"
कर्नाटक के संस्कृति मंत्री शिवराज तंगाडगी ने इस पूरे मामले पर सख्त बयान जारी करते हुए कहा, “कोई भी बड़ा आदमी हो, अगर उसने कन्नड़ या कर्नाटक के सम्मान के खिलाफ कुछ बोला है, तो हम चुप नहीं बैठेंगे। माफ़ी नहीं मांगी तो राज्य में फिल्म नहीं चलेगी ये तय है।”
उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने कन्नड़ अभिनेता शिवराजकुमार से इस मामले में कमल हासन से बातचीत करने को कहा है। "शिवराजकुमार और उनका परिवार कन्नड़ संस्कृति के रक्षक रहे हैं। एक वरिष्ठ अभिनेता होने के नाते, अगर वह हासन को समझाएं तो शायद बात बन जाए।"
कमल हासन पहले ही दे चुके हैं सफाई
बता दें कि कमल हासन ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा था कि वे अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि मैं कानून और न्याय में विश्वास करता हूं। मैं कर्नाटक से प्यार करता हूं, लेकिन डर कर माफी नहीं मांगूंगा। यह पहली बार नहीं है जब मुझे धमकी दी गई है।"
क्या है पूरा विवाद?
हाल ही में कमल हासन ने अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' के प्रमोशन के दौरान कहा कि कन्नड़ भाषा, तमिल से निकली है। इस बयान को लेकर कन्नड़ संगठनों, कलाकारों और नेताओं ने नाराज़गी जताई। भाषा को लेकर किए गए इस बयान को अपमानजनक और ऐतिहासिक रूप से गलत बताया गया। विरोध के बाद KFCC ने कमल हासन को 30 मई तक माफी मांगने का समय दिया, वरना फिल्म पर बैन लगाने की बात कही थी।
बता दें कि कमल हासन सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि राजनीतिक नेता भी हैं। तमिलनाडु में अपनी पार्टी ‘मक्कल नीधि मय्यम’ के ज़रिए राजनीति में सक्रिय कमल हासन को दक्षिण भारतीय एकता और प्रगतिशील सोच का चेहरा माना जाता रहा है।
