KRK Arrested: अभिनेता कमाल राशिद खान गिरफ्तार, रिहायशी बिल्डिंग में गोली चलाने का आरोप, जानें पूरा मामला

मुंबई के अंधेरी आवासीय गोलीबारी की घटना के सिलसिले में अभिनेता केआरके को हिरासत में लिया गया।
KRK Arrested: अभिनेता कमाल आर खान उर्फ केआरके को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) इलाके में हुई फायरिंग की घटना के मामले में केआरके अरेस्ट हुए हैं। पुलिस के अनुसार, यह घटना 18 जनवरी को नालंदा सोसायटी में सामने आई थी, जहां गोली लगने के निशान मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था।
मुंबई पुलिस ने कमाल आर. खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल उन्हें पुलिस हिरासत में रखा गया है।
STORY | Actor Kamal R Khan held for firing at residential building in Mumbai
— Press Trust of India (@PTI_News) January 24, 2026
Actor Kamal Rashid Khan, popularly known as KRK, was arrested on Saturday in connection with a firing incident at a residential building in the western suburbs here, police said.
READ:… pic.twitter.com/JMJqVvWP5n
क्या है पूरा मामला?
ओशिवारा पुलिस के मुताबिक, नालंदा सोसायटी में रहने वाले लेखक-निर्देशक नीरज कुमार मिश्रा और मॉडल प्रतीक बैद के फ्लैट के पास दो गोलियां बरामद की गई थीं। एक गोली इमारत की दूसरी मंज़िल से और दूसरी चौथी मंज़िल से मिली, जिससे किसी बड़ी अनहोनी की आशंका जताई गई थी।
घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, लेकिन फुटेज में किसी संदिग्ध गतिविधि का पता नहीं चल सका। इसके बाद मामले को फोरेंसिक टीम को सौंपा गया।
जांच में केआरके के बंगले की ओर इशारा
फोरेंसिक रिपोर्ट में यह संकेत मिले कि गोलियां पास ही स्थित एक बंगले से चलाई गई थीं। जांच में सामने आया कि यह बंगला अभिनेता कमाल आर. खान का है, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान केआरके ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने लाइसेंसी हथियार से दो राउंड फायर किए थे। उनका कहना था कि वह हथियार की सफाई कर रहे थे और उसे जांचने के लिए गोली चलाई थी।
केआरके ने यह भी दावा किया कि उन्होंने अपने घर के सामने मौजूद मैंग्रोव क्षेत्र की दिशा में निशाना लगाया था, जिसे उन्होंने सुरक्षित समझा। हालांकि, उनके अनुसार तेज़ हवा के कारण गोलियों की दिशा बदल गई और वे पास की रिहायशी इमारत से टकरा गईं।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि फायरिंग पूरी तरह से हादसावश थी या इसमें लापरवाही अथवा किसी अन्य इरादे की भूमिका थी। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।
