Ramba Ho song Actress: 45 साल बाद फिर छाया 'रंबा हो', अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने अपने डांस का Video Viral होने पर दिया रिएक्शन

मशहूर गाना 'रंबा हो' पर दिग्गज अभिनेत्री कल्पना अय्यर के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
Ramba Ho song Actress video: दशकों पहले रिलीज़ हुआ मशहूर गाना 'रंबा हो' एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। पहले फिल्म 'धुरंधर' में गाने के इस्तेमाल ने इसे नई पहचान दी और फिर खुद कल्पना अय्यर का इसी गाने पर डांस करता हुआ वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया।
70 साल की अभिनेत्री कल्पना अय्यर का वीडियो वायरल तेजी से वायरल हुआ कि हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांधने लगा। अब खुद कल्पना अय्यर ने अपने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है।
वायरल वीडियो पर कल्पना अय्यर ने दिया रिएक्शन
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कल्पना अय्यर ने बताया कि उनका यह डांस वीडियो पूरी तरह से अचानक बना था। उन्होंने कहा कि न तो कोई रिहर्सल थी और न ही इसे सोशल मीडिया कंटेंट बनाने की कोई योजना। उन्होंने कहा- “मैं अपनी एक दोस्त के बेटे की शादी में थी, जो मेरे लिए अपने बच्चे जैसा है। वहीं पर दोस्तों ने मुझे डांस के लिए कहा। गाना बजा और मैं बस बहाव में नाचने लगी। बाद में वीडियो शेयर किया और कुछ ही घंटों में वह हर जगह फैल गया। मैं हैरान भी हूं और बेहद आभारी भी।”
शादी में हुआ था वीडियो रिकॉर्ड
अभिनेत्री ने बताया कि शादी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में थी और वह वहां अपने परिवार के साथ समय बिताने गई थीं। उन्होंने साड़ी पहनी हुई थी और पूरी तरह से शादी का आनंद ले रही थीं। उन्होंने कहा- “मेरे दोस्त ने डांस के लिए कहा और मैं मना कैसे करती? यह सब दिल से किया गया और आज देखिए, यह कहां तक पहुंच गया।”
धुरंधर से मिली नई पहचान
कल्पना अय्यर ने बताया कि उनके पास पहले ही खबरें आने लगी थीं कि धुरंधर के बाद रंबा हो फिर से ट्रेंड कर रहा है। हालांकि उन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है। उन्होंने कहा, “मेरे कई दोस्तों ने फिल्म के क्लिप्स भेजे और कहा कि तुम्हारा गाना बज रहा है, हमें तुम्हारी याद आ गई। यह सुनकर मैं भावुक हो गई।”
उन्होंने निर्देशक आदित्य धर का आभार जताते हुए कहा, “मैं आभारी हूं, कैसे न होऊं? इतने सालों बाद अगर कोई फिल्म इस गाने को इस तरह से दोबारा जिंदा कर दे कि नई पीढ़ी भी इसे गुनगुनाने लगे, तो इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है। 70 साल की उम्र में मेरा गाना फिर से वायरल होगा, यह मैंने कभी सोचा भी नहीं था।”
कल्पना अय्यर की फिल्में
गौरतलब है कि कल्पना अय्यर ने 80 और 90 के दशक में सत्ते पे सत्ता, बड़े दिलवाला, हम पांच, लाड़ला और अंजाम जैसी कई फिल्मों में काम किया। हम साथ-साथ हैं में रीमा लागू की करीबी दोस्त संगीता के किरदार के लिए भी उन्हें याद किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 1999 में बॉलीवुड से दूरी बना ली थी और बाद में दुबई में बस गईं।
