Two Much release: काजोल और ट्विंकल खन्ना नए टॉक शो में करेंगी फुल-ऑन मस्ती, जानें कब और कहां देखें

Two Much टॉक शो को काजोल और ट्विंकल खन्ना होस्ट करेंगी।
X

Two Much टॉक शो को काजोल और ट्विंकल खन्ना होस्ट करेंगी।

काजोल और ट्विंकल खन्ना पहली अपना नए टॉक शो Two Much लेकर आ रही हैं। इस शो में क्या खास होगा और कब औऱ कहां देख सकेंगे ये शो? जानिए पूरी डीटेल्स।

New Show Two Much release: बॉलीवुड की दो टैलेंटेड एक्ट्रेस काजोल और ट्विंकल खन्ना अब दर्शकों के सामने बिलकुल नए अंदाज में आने वाली हैं। दोनों एक्ट्रेस की जोड़ी पहली बार नए टॉक शो में दिखेंगी जिसका नाम है- टू मच। ये शो जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होगा जिसकी तारीख का ऐलान हो गया है। इस शो में काजोल और ट्विंकल नए और मस्तीभरे अंदाज में फुल-ऑन एंटरटेनमेंट का डोज देंगी।

कब रिलीज होगा शो?

ट्विंकल खन्ना और काजोल का ये नया शो बेहद दिलचस्प होगा जिसमें शामिल होने वाले बॉलीवुड सितारों का नया अंदाज देखने को मिलेगा। ये शो 25 सितंबर 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।

क्या है शो की खासियत?

टू मच एक ऐसा टॉक शो है जहां होगी बिना बेधड़क बातें, बेबाक राय, और दिलचस्प किस्से। काजोल और ट्विंकल इस शो की मेजबानी करेंगी। इस शो में भारत के कई जाने-माने सेलेब्रिटी भी शामिल होंगे जो गंभीर मुद्दों पर चुटीले अंदाज में बातचीत करेंगे। शो में ह्यूमर और हकीकत का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।

बॉलीवुड के बड़े सितारे करेंगे शिरकत

इस शो में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल होंगे। रिपोर्ट्स हैं कि शो के पहले एपिसोड में सलमान खान और आमिर खान शिरकत कर सकते हैं, और उन्होंने इसकी शूटिंग भी कर ली है। उनके अलावा शाहरुख खान और अक्षय कुमार भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं।

काजोल की फिल्म
काजोल को हाल ही में फिल्म 'मां' में देखा गया था। फिल्म हॉरर और स्पिरिचुअल कॉन्सेप्ट पर थी। इसके अलावा वह ओटीटी फिल्म 'सरज़मीन' में भी नजर आई थीं जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान अहम भूमिका में थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story