जुहू की गलियों में एक्ट्रेस काजोल ने बिखेरा जलवा, 'मां' के प्रमोशन के लिए पीली साड़ी में आईं नजर

अगर आप आज जुहू के आस-पास कहीं थे और आपको अचानक एक अलग ही तरह की रौशनी महसूस हुई, तो समझ जाइए ये मुंबई की धूप नहीं, बल्कि काजोल की मुस्कान और उनकी साड़ी का जादू था। पीले रंग की चमचमाती साड़ी में जब काजोल जुहू की सड़कों पर नजर आईं, तो जैसे पूरे इलाके में रौनक सी छा गई। वो सिर्फ फिल्म को प्रमोट करने नहीं आई थीं, वो आई थीं एक यादगार स्टाइल स्टेटमेंट बनाने।
बता दें, काजोल की खूबसूरती और उनका आत्मविश्वास आज जुहू की गलियों में कुछ अलग ही अंदाज में चमक रहा था। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मां' के प्रमोशन के लिए एक खूबसूरत पीली साड़ी पहनी, जिसे देखकर हर किसी की नजरें ठहर गईं।सादगी में भव्यता दिखाना अगर कोई जानता है, तो वो काजोल हैं। उन्होंने न सिर्फ कैमरे के सामने स्टाइलिश से पोज दिए, बल्कि अपने हर मुस्कान से वहां मौजूद लोगों का दिल भी जीत लिया।
मां फिल्म का प्रमोशन
अब बात करें उनकी फिल्म ‘मां’ की, तो ये कोई आम फिल्म नहीं है। यह एक मायथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है. जी हां, पौराणिक कथाओं की डरावनी कहानी, जो पहले से ही लोगों की जिज्ञासा बढ़ा रही है। फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया, इस तरह की फिल्मों पर पहले भी बेहतरीन काम कर चुके हैं।
काजोल किस भूमिका में आएंगी नजर
काजोल फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं और उनके साथ दिखाई देंगे रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरिन शर्मा जैसे दमदार कलाकार। इतना ही नहीं, फिल्म में जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सूर्यशिखा दास, यानिया भारद्वाज और रूपकथा चक्रवर्ती भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस तरह से ये फिल्म एक मजबूत और विविध कलाकारों की टोली के साथ बड़े पर्दे पर उतरने जा रही है।
स्टाइल, स्टार पावर और सस्पेंस, काजोल की ‘मां’ इन तीनों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन लेकर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ जुहू में प्रमोशन के दौरान काजोल ने पीली साड़ी में न सिर्फ लोगों का दिल जीता, बल्कि अपनी फिल्म के लिए माहौल भी पूरी तरह तैयार कर दिया है। अब देखना ये है कि ये फिल्म स्क्रीन पर क्या धमाका करती है।