Kajol-Rani: दुर्गा पूजा में भावुक हुईं काजोल-रानी मुखर्जी, पिता को याद कर छलके अयान के आंसू; देखें वीडियो

Kajol, Rani Mukerji and Ayan Mukerji
X

Kajol, Rani Mukerji ने एक साथ मनाया दुर्गा पूजा उत्सव।

मुंबई में दुर्गा पूजा के दौरान काजोल-रानी मुखर्जी को कजिन बहन तनिशा मुखर्जी के साथ देखा गया है। जहां अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी को याद करते हुए मुखर्जी परिवार काफी इमोशनल दिखा। यह भावुक फोटो-वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

नवरात्रि का पर्व देशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा। बीते दिन दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर मुंबई के नॉर्थ बॉम्बे पंडाल में एक बार फिर मुखर्जी परिवार एकजुट हुआ। अभिनेत्री रानी मुखर्जी और काजोल शनिवार को दुर्गा पूजा पंडाल में शामिल हुईं। इस दौरान उनकी चचेरी बहन तनिषा मुखर्जी भी दिखाई दीं।

लेकिन इस साल की दुर्गा पूजा मुखर्जी परिवार के लिए काफी इमोशनल रहा। क्योंकि अब काजोल के चाचा यानी देब मुखर्जी इस दुनिया में नहीं रहे। ऐसे में पूजा के दौरान सभी को बेहद इमोशनल देखा गया। सभी परिवार के सदस्य अयान मुखर्जी के पिता को मिस कर रहे थे। दुर्गा पूजा पंडाल से काजोल और रानी मुखर्जी के कई फोटो वीडियो वायरल हो रहे हैं।

दुर्गा पूजा के बीच इमोशनल हुआ मुखर्जी परिवार

दुर्गा पूजा पंडाल से सामने आई वीडियो-फोटो में काजोल, तनीषा और रानी मुखर्जी दिवंगत देब मुखर्जी को याद करते हुए इमोशनल होती दिखीं, , जिनका मार्च 2025 में निधन हो गया था। तीनों ने एक दूसरे को गले लगाकर संभाला और हिम्मत दी। दरअसल, मशहूर एक्टर देब मुखर्जी ही हर साल परिवार की दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन करते थे और यह परंपरा उन्हीं की देखरेख में चलती थी।

अयान पर बहनों ने बरसाया प्यार

एक वीडियो में पिता देब मुखर्जी को याद करते हुए अयान मुखर्जी की आखें नम दिखाईं दे। जिसपर काजोल ने अयान को गले लगाकर अपनी भावनाएँ साझा कीं। सभी भाई-बहनों का ये प्यार भरा वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं काजोल-रानी मुखर्जी

दुर्जा पूजा पंडाल में परिवार के सभी सदस्यों समेत अभिनेत्री काजोल और रानी मुखर्जी ट्रेडिशनल साड़ी नजर आईं। काजोल ने रेशमी गोल्डन साड़ी पहनी थी जिसे लाल ब्लाउज के साथ पेयर किया। वहीं, रानी एक सफेद साड़ी में दिखीं, जिसमें काले और लाल फूलों की किनारी थी। वहीं, अयान ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहनकर सादगी में ही उत्सव का रंग बिखेरा।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story