काजोल की ब्लैक साड़ी फैंस का दिल ले गई, गोल्डन ब्लाउज में बिखेरा जलवा

काजोल की ब्लैक साड़ी फैंस का दिल ले गई, गोल्डन ब्लाउज में बिखेरा जलवा
X
ब्लैक साड़ी में काजोल का क्लासिक और मॉडर्न लुक बना फैशन इंस्पिरेशन, जानिए उनके स्टाइल और मेकअप की खास बातें।

जब बात क्लासिक स्टाइल की हो तो काजोल का नाम सबसे पहले याद आता है। उन्होंने हाल ही में एक इवेंट में ब्लैक साड़ी पहनकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था। इस लुक में उन्होंने न केवल पारंपरिक अंदाज को अपनाया, बल्कि उसे मॉडर्न टच देकर एक परफेक्ट लुक बना दिया था। आइए जानें उनके इस दिलकश अदाओं के बारे में...

ब्लैक साड़ी में बेमिसाल अंदाज

काजोल हाल ही में अपने पति अजय देवगन के साथ एक खास मौके पर शिरकत की, जहां उन्होंने ब्लैक रंग की बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी हुई थी। खास बात ये रही कि उन्होंने साड़ी बिलकुल अलग तरीके से पहनी हुई थी। जिससे ड्रेसिंग में एक अलग निखार आया गया था।

गोल्डन ब्लाउज ने बढ़ाया ग्लैमर

काजोल के इस ब्लैक साड़ी लुक में जान डालने का काम किया उनके डीप नेकलाइन वाले गोल्डन ब्लाउज ने, जिस पर बारीक और शानदार एम्ब्रॉएडरी की गई थी। खासतौर पर कंधों पर की गई गोल्डन कढ़ाई ने इस लुक को रॉयल टच दे दिया था। ब्लैक और गोल्डन का यह मेल बेहद आकर्षक लगा और यह लुक एक साथ पारंपरिक के साथ मॉडर्न भी था।

कजोल की हेयरस्टाइल कैसी थी

अपने लुक को और भी क्लासिक बनाने के लिए काजोल ने बालों को खुला रखा, बीच में से मांग निकाली और नेचुरल लुक बनाए रखा था। उन्होंने ओवरड्रेसिंग से बचते हुए एक्सेसरीज़ को कम रखा था। सिर्फ एक गोल्डन कड़ा और माथे पर एक गोल बिंदी लगाई थी। वहीं मेकअप की बात करें तो काजोल ने एकदम चेहरे पर ग्लो लाने वाला मेंकअप किया था। फाउंडेशन और कंसीलर से शुरुआत कर हल्का ब्लश गालों लगाया था। आई मेकअप में स्मोकी आई शैडो का इस्तेमाल किया और होंठों पर हल्के पर्पल शेड की लिपस्टिक से लुक को पूरा किया था।

काजोल ने एक बार फिर दिखा दिया कि सिंपल, एलिगेंट और ट्रेडिशनल लुक भी कैसे स्टाइल स्टेटमेंट बन सकता है। उनका यह ब्लैक और गोल्डन लुक एक परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन है, खासकर उन महिलाओं के लिए जो साड़ी के साथ ग्लैमर चाहती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story