Kajol Black Saree: एक्ट्रेस काजोल ने 51 की उम्र में लगाया ग्लैमर का तड़का, देखिए फोटोज

काजोल
X

एक्ट्रेस काजोल का ब्लैक साड़ी लुक (Image: kajol)

Kajol Black Saree: एक्ट्रेस काजोल ने ‘गुस्ताख इश्क’ की स्क्रीनिंग के दौरान ब्लैक साड़ी पहनकर सभी का ध्यान खींचा। 51 की उम्र में तहलका मचा दिया है।

Kajol Black Saree: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं काजोल, जिनकी उम्र चाहे 51 हो चुकी हो, लेकिन उनका स्टाइल और ग्रेस आज भी इंडस्ट्री में नए चेहरों को मात देता है। काजोल हमेशा से ही अपनी नैचुरल ब्यूटी के लिए चर्चा में रहती हैं। हाल ही में इसका एक और बेहतरीन उदाहरण तब देखने को मिला जब वह मुंबई में आयोजित विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं।

काजोल ने इस इवेंट में एक खूबसूरत ब्लैक साड़ी पहनकर एंट्री ली और देखते ही देखते हर किसी की निगाहें उन पर ठहर गईं। यह लुक एक तरफ जहां मॉडर्न था, वहीं दूसरी ओर इसमें एक ग्लैमर भी देखने को मिल रहा था।

ब्लैक साड़ी में काजोल का नया अंदाज

ब्लैक साड़ी एक ऐसा परिधान है जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती और काजोल ने इसे पहनकर इस बात को साबित कर दिया। उन्होंने बेहद खूबसूरत ब्लैक साड़ी चुनी, जिसकी ड्रेपिंग क्लासिक लग रहे थे। इस साड़ी का लुक उन्हें न सिर्फ ग्रेसफुल बना रहा था, बल्कि एक मॉर्डन लुक भी दे रहा था।

काजोल ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना था

काजोल की साड़ी लुक की सबसे खास बात उनका स्लीवलेस ब्लाउज था। जिसने पारंपरिक साड़ी में मॉडर्न स्टाइल जोड़ दिया था। ब्लाउज की स्लीव्स साड़ी को एक शानदार कॉन्ट्रास्ट दे रही थीं।

गोल्ड चोकर और मैचिंग इयररिंग पहना था

साड़ी के साथ सही ज्वेलरी का चुनाव लुक को एक नए स्तर पर ले जाता है। काजोल ने अपने लुक को पूरा करने के लिए एक चोकर वाला नेकलेस पहना। इसके साथ मैचिंग इयररिंग्स ने पूरे लुक में एक रॉयल टच जोड़ दिया।

काजोल का मेकअप कैसा था

काजोल ने ब्राउन आईशैडो लगाया, जिससे उनकी आंखें नेचुरली सुंदर लग रही थी। उनके चेहरे पर हल्का सा ग्लो और वार्म टोन मेकअप उन्हें अलग बना रहा था। यह मेकअप उन महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन है, जो बिना ज्यादा प्रयास किए सुंदर दिखना चाहती हैं।

‘गुस्ताख इश्क’ की कहानी कैसी है

स्क्रीनिंग में काजोल के लुक ने भले ही सबका ध्यान खींचा, लेकिन इस मौके पर फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ की चर्चा भी खूब हुई। ये फिल्म 28 नवंबर को रिलीज हुई है। फिल्म में विजय वर्मा संघर्ष करने वाले प्रिंटर हैं। जो नसीरुद्दीन शाह से मिलने मालेरकोटला जाता है। विजय वर्मा लेखक बनने का सपना देखते हैं, इसी बीच नसीरुद्दीन शाह की बेटी फातिमा सना शेख से प्यार कर बैठते हैं। यह कहानी रोमांस, साहित्य और भावनाओं के खूबसूरत मिश्रण से बनी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story