एयरपोर्ट पर ऑल-ब्लैक लुक में नजर आईं एक्ट्रेस काजोल, देखिए उनका कुर्ता सेट और सिंपल स्टाइल

Kajol Airport Loook: एयरपोर्ट आज के दौर में सेलेब्स के स्टाइल स्टेटमेंट का अहम हिस्सा बन चुका है। जब बात बॉलीवुड की बिंदास और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस काजोल की हो, तो उनकी हर एक झलक सोशल मीडिया पर छा जाती है। हाल ही में काजोल एयरपोर्ट पर नजर आईं और इस बार उनका ऑल-ब्लैक समर लुक लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ले गया। भीड़ में सबसे अलग, बिना किसी ग्लैमर के दिखावा किए, काजोल ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि सादगी में भी एक अलग ही नजाकत होती है।
ऑल-ब्लैक कुर्ता सेट में दिखीं खूबसूरत
गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए काजोल ने ब्लैक रंग का कुर्ता सेट पहना हुआ था। काजोल का यह ऑउटफिट न तो बहुत भारी था और न ही जरूरत से ज्यादा ट्रेंडी था। यह कुर्ता सेट दिखने में जितना आरामदायक लग रहा था, उतना ही ग्रेसफुल भी था। ब्लैक कलर वैसे भी हर मौसम और हर मौके पर फिट बैठता है, लेकिन जब इसे समर स्टाइलिंग के हिसाब से पहना जाए, तो उसका आकर्षण और भी बढ़ जाता है।
काजोल ने अपनाया ब्यूटी के साथ कम्फर्ट
काजोल ने अपने बालों को बन में बांधा हुआ था, जो न केवल गर्मियों के लिहाज से एक सही चुनाव था, बल्कि उनके चेहरे की खूबसूरती को भी उभार रहा था। हेयरस्टाइल में ये सादगी उन्हें और भी क्लासी बना रही थी। वहीं मेकअप की बात करें तो काजोल ने अपने लुक को पूरी तरह से नैचुरल रखा था। बिना किसी मेकअप के भी उनका आत्मविश्वास और निखार साफ नजर आ रहा था। इससे ये भी साबित होता है कि आत्मविश्वास और सादगी ही असली खूबसूरती की पहचान होती है।
फोन पर व्यस्त दिखाई दी काजोल
एयरपोर्ट पर काजोल किसी से फोन पर बातचीत में व्यस्त नजर आईं, लेकिन फिर भी कैमरों ने उन्हें मिस नहीं किया था। उनकी इस एक झलक ने सोशल मीडिया पर फैन्स को दीवाना बना दिया है। बिना पोज दिए, बिना किसी प्लानिंग के काजोल ने दिखा दिया कि रियल मोमेंट्स ही सबसे खूबसूरत होते हैं।
काजोल का यह एयरपोर्ट लुक इस बात का प्रमाण है कि सादगी और आरामदायक फैशन को अपनाकर भी आप स्टाइलिश लग सकते हैं। फैशन का मतलब सिर्फ महंगे कपड़े और भारी मेकअप नहीं होता, बल्कि अपने व्यक्तित्व को सहजता से दर्शाना भी एक बड़ा फैशन स्टेटमेंट है।
