Kajal Aggarwal: काजल अग्रवाल की सड़क हादसे में मौत! अफवाह उड़ते ही एक्ट्रेस ने की सबकी बोलती बंद

अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने अपने निधन की अफवाहों पर सफाई दी।
X

अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने अपने निधन की अफवाहों पर सफाई दी। (photo- Instagram

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के निधन से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। कहा जा रहा था कि सड़क हादसे में उनकी जान चली गई। अब इन अफवाहों पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया है।

Kajal Aggarwal Death news: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हुई। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि काजल का एक गंभीर सड़क हादसे में निधन हो गया है। अफवाहें फैलते ही काजल के फैंस चिंतित हो गए। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने खुद सामने आकर इन सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।

सोशल मीडिया पर दी सफाई

काजल ने सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मैंने कुछ निराधार खबरें देखी हैं जिनमें कहा जा रहा है कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है और मैं अब इस दुनिया में नहीं हूं। सच कहूं तो यह पढ़कर हंसी आ रही है, क्योंकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है।"


उन्होंने आगे कहा, "भगवान की कृपा से मैं बिल्कुल ठीक हूं, सुरक्षित हूं और बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। कृपया इस तरह की झूठी खबरों पर विश्वास न करें और न ही उन्हें फैलाएं। आइए हम सब सकारात्मकता और सच्चाई पर ध्यान दें।"

इन दिनों काजल अग्रवाल अपने पति और बेटे के साथ मालदीव्स में फैमिली वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। वहां से उन्होंने कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं जिसमें वह फैमिली के साथ खूबसूरत पल बिताते नजर आई हैं।

काजल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल हाल ही में विष्णु मंचू की फिल्म 'कन्नप्पा' में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने सलमान खान और रश्मिका मंदाना के साथ हिंदी फिल्म 'सिकंदर' में भी काम किया।

अब वह जल्द ही कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 3' में दिखाई देंगी। इसके अलावा, उन्हें नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में मंदोदरी की भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है, जिसमें यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story