कादर खान की मौत पर गोविंदा का बयान, कहा- वो मेरे उस्ताद नहीं बल्कि...

कादर खान 81 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। कदार खान की मौत से पूरा बॉलीवुड जगत शोक में डूबा हुआ है। कादर खान ने अपनी उम्दा अदाकारी से लोगों के दिलों नें अलग जगह बनाई थी।
इसी बीच गोविंदा ने कादर खान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। गोविंदा का कहना है कि कादर खान एक अच्छे एक्टर ही नहीं बल्कि एक उम्दा राइटर भी थे। गोविंदा ने कादर खान को लेकर कहा कि वह सिर्फ मेरे उस्ताद ही नहीं बल्कि पिता जैसे थे। गोविंदा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा कि कादर खान साहब को श्रृद्धांजलि।
RIP Kader Khan Saab.
— Govinda (@govindaahuja21) January 1, 2019
He was not just my "ustaad" but a father figure to me, his midas touch and his aura made every actor he worked with a superstar. The entire film industry and my family deeply mourns this loss and we cannot express the sorrow in words.#ripkaderkhansaab🙏🏻 pic.twitter.com/NISPM1UMs1
गोविंदा आगे कहते हैं कि उनका मिडास टच और आभा उनके साथ काम करने वाले हर एक्टर को सुपरस्टार बना देती थी। पूरी फिल्म इंडस्ट्री और मेरा परिवार इस नुकसान से को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने चरणों में जगह दें।
गोविंदा और कादर खान ने करीब 40 फिल्मों में एक साथ काम किया है। इन फिल्मों में दूल्हे राजा, बीवी नं 1, दूल्हे राजा आदि फिल्में शामिल हैं। गोविंदा और कादर खान की फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। गोविंदा पर्दे पर कादर खान के कभी दामाद बने तो कभी बेटे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS