War 2 प्री-रिलीज इवेंट: Jr NTR ने खोया आपा, फैन को दी चेतावनी; वीडियो वायरल

jr ntr angry on fan during war 2 event video viral
X

साउथ सुपरस्टार Jr NTR 'वॉर 2' के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान फैंस पर गुस्सा हो गए। (फाइल फोटो)

'वॉर 2' प्री-रिलीज इवेंट में Jr NTR ने फैन को चुप रहने की चेतावनी दी। ऋतिक रोशन संग फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी। वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

War 2 pre-release event: बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे साउथ सुपरस्टार Jr NTR 'वॉर 2' के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान सुर्खियों में आ गए। रविवार को हैदराबाद में हुए इस इवेंट में अभिनेता ने अपना आपा खो दिया। एक अति-उत्साहित प्रशंसक के बार-बार चिल्लाने पर Jr NTR ने मंच से ही उसे सख्त लहजे में चुप रहने की चेतावनी दे डाली। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल क्लिप में Jr NTR कहते नजर आ रहे हैं, "भाई, क्या मैं चला जाऊं? मैंने तुमसे क्या कहा? जब मैं बोलूं तो चुप रहना।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे माइक नीचे रखने और मंच छोड़ने में एक सेकंड भी नहीं लगेगा। चुप रहना।" इसके बाद माहौल शांत हो गया और कार्यक्रम आगे बढ़ा।

क्या है 'वॉर 2'

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'वॉर 2' 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म में Jr NTR, ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी अहम भूमिकाओं में हैं। यह YRF की जासूसी यूनिवर्स का हिस्सा है। इवेंट में Jr NTR ने कहा कि हिंदी उन्हें स्वीकार करेंगे या नहीं- इसे लेकर उन्हें चिंता थी, लेकिन ऋतिक रोशन ने उन्हें बेहद गर्मजोशी से अपनाया। उन्होंने मजाक में कहा, "यह फिल्म मेरे हिंदी सिनेमा में आने की नहीं, बल्कि ऋतिक के तेलुगु सिनेमा में आने की कहानी है।"


सोशल मीडिया पर चर्चा

फैन को डांटते हुए Jr NTR का यह अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। घटना के बाद से ही 'वॉर 2' की रिलीज़ को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story